न्यू फेस ऑफ ग्लो के बैनर तले क्रॉस रोड्स डांस एकेडमी में मॉडलिंग का ऑडिशन हुआ संपन्न

बी ऑडिशन द फेस ऑफ ग्लो के बैनर तले बरेली के राजेंद्र नगर स्थित क्रॉस रोड्स डांस एकेडमी में ऑडिशन किया गया।  इसमें अनेक लड़के एवं लड़कियों ने प्रतिभाग किया जिन्होंने अपनी– अपनी योग्यता को प्रदर्शित किया । इस कार्यक्रम में मॉडलिंग, डांस, सिंगिंग आदि का प्रदर्शन किया गया। इसमें लगभग 47 बच्चों एवं बड़ों ने भाग लिया , जिसमें 38 लोगों को सिलेक्ट किया गया । इस आयोजन में मुख्य भूमिका सिमरन शर्मा की वही एवं उनका सहयोग जूरी ,जितेंद्र ,जीत,ईशा,अंकुश सिंह राणा ने किया। चयनित प्रतिभागी में ,खुशी सक्सेना,कुमकुम सिंह,देविका अग्रवाल,आरव देवल,मिस आस्था,शफाल अनवर,शिवानी ठाकुर,विधी सिंह,चितवन सिंह,खनक सक्सेना, अंशिका सिंह आदि अनेक बच्चों को चयनित किया गया ।

Exit mobile version