मुंबई| आज डिजिटल क्रांति का दौर है और लोग अपने मोबाइल और लैपटॉप पर ही फिल्मे भी देखना पसंद कर रहे हैं। वक्त की इसी जरुरत को देखते हुए एक हॉरर थ्रिलर शॉर्ट फिल्म “हवा” यूटयूब पर रिलीज़ कर दी गई है। वैभव राय की इस एच डी मूवी का बहुत बेहतर रेस्पॉन्स मिल रहा है।
दिल को छूने वाली यह बेहतरीन शॉट फ़िल्म जीवा इंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडकशन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। वी एन बालाजी प्रजेंट यह फिल्म जीवा इंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन देवरिया द्वारा बनाई गई है जिसके निर्देशक वी राय, प्रोड्यूसर अभिषेक पांडेय और सज्जाद अली हैं। इस हॉरर शॉर्ट फिल्म में देवरिया के कलाकारों को काम करने का मौका दिया गया है। इस फिल्म में वैभव राय, बबीता बॉबी, दुर्विजय राय और रियाज़ अहमद ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। देवरिया के आर्टिस्ट्स ने कहा है कि इस शॉर्ट फिल्म के जरिए देवरिया के कलाकारों को इतना बड़ा प्लेटफोम देने के लिए वी एन बालाजी और जीवा इंटरटेंमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन का दिल से धन्यवाद।”
आपको बता दें कि अभी इस हॉरर फिल्म का पार्ट वन रिलीज़ हुआ है लेकिन इसे देखकर दर्शको के बीच उत्सुकता पैदा हो गई है।
इस शोर्ट फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूज़िक बहुत ही बेहतरीन है जो एक थ्रिलर फिल्म के लिए जरूरी होता है।
इस शोर्ट फिल्म के डी ओपी धनंजय हैं जबकि कहानी बिलो बैम की है। इस हैरान कर देने वाली भूतिया फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है। यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक लड़के से प्यार करने लगती है मगर कहानी मेे इस वक्त मोड़ आता है जब अचानक उसकी मौत हो जाती है और वो हवा बन जाती है। उसके बाद क्या होता है इसके लिए आपको यह शोर्ट फिल्म देखनी पड़ेगी जिसके हर सीन और हर शॉट में एक रोमांच है, एक डर है और यही हॉरर फिल्म देखने का आनंद भी है। यह रहा लिंक आप क्लिक करें और इस हॉरर फिल्म को देखें।