वाराणसी के बीते दिन 31 मार्च को सेलिब्रिटी अवार्ड नाईट एवं जागरूकता , कार्यक्रम का आयोजन श्वेता तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अजीत कुमार तिवारी एवं शीला तिवारी आयोजक अनुपम तिवारी एवं शो डायरेक्टर गर्व तिवारी द्वारा शो का शुभारंभ किया गया| इस दौरान अलग – अलग प्रतिभा के बच्चों को सम्मानित किया| किड्स कैटेगरी ओ में वेदांत अग्रवाल को किड्स मॉडल के तौर पर उनको सेलेक्ट किया गया एवं सम्मानित किया गया, वेदांत अग्रवाल बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी विश्वनाथ धाम के रहने वाले है. श्रुति शर्मा के द्वारा और सामाजिकता जागरूक जूट बैग के द्वारा वर्क भी कराया गया|
Vedant Agrawal win Best kids model of 2022 of Varanasi
