विश्व पर्यावरण दिवस पर बेटियां फाउंडेशन ने 21 औषधियों के पौधे लगाए
मेरठ | आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बेटियां फाउंडेशन ने 21पौधे लगाए। कोरोना संकट के समय जो पर्यावरण स्वच्छ हो गया है कोशिश की जाय कि लॉक डाउन समाप्ति पर भी पर्यावरण इसी तरह स्वच्छ कायम रहे इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायेंगे तभी हम स्वस्थ रह संकेंगे ।इस मुहिम में संस्था टीम सचिव शिवकुमारी गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान, लक्ष्मी बिंदल, सुधा अरोड़ा,अमिता अरोड़ा, उष्मा, कुसुम मित्तल, विनिशा तिवारी, अंजू पाण्डेय, अर्चना, मंजू गुप्ता रूचि, जूही व बच्चों में सौम्या पाण्डेय व मनन अग्रवाल ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ज्यादातर पौधे औषधियों के ही अपने घर के बाहर लगाए गए। अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए इस मुहिम को सदैव चलाते रहे, कहा।
World Environment Day, 05 June