वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पूरे हुए 17 मिलियन सब्सक्राईबर

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार को चारों ओर से मिल रही हैं शुभकामनाएं और बधाईयां । निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने सभी दर्शकों व सब्सक्राईबर्स का आभार व्यक्त किया।

मुंबई : भोजपुरी फिल्म जगत और भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में एक क्रांति लाने वाली टॉप पॉपुलर म्यूजिक कंपनी “वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी” के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के 17 मिलियन सब्सक्राईबर पूरे हो गए हैं। जिसे लेकर कंपनी से जुड़ा हर कोई काफी ख़ुश और उत्साहित है, साथ ही सभी सब्सक्राइबर में ख़ुशी की लहर फैल गई है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी यह ख़ुशी की बात है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार को चारों ओर से बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।

रत्नाकर कुमार ने अपने इस यूटयूब चैनल को हासिल इस नए माइलस्टोन के संदर्भ में सभी सब्सक्राइबर्स का शुक्रिया अदा किया है और उनके इस सपोर्ट की प्रशंसा की है जिनकी बदौलत वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी ने यह मुकाम और ऐसी बुलंदी हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के द्वारा अभी तक जितने भी फिल्मों के ऑडियो-वीडियो राइट्स लिए गए हैं, वे सभी फिल्में हिट तो कोई सुपरहिट रही हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्माण की गई सुपरस्टार खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बदलाव की लहर लेकर आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। उस फिल्म ने रूठी हुई महिला ऑडिएंस को फिर से सिनेमाघरों में लाने का काम किया था। उसके बाद जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ स्टारर फिल्म लल्लू की लैला और पावरस्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म पवन पुत्र के निर्माण के साथ ही साथ कंपनी के द्वारा बैक टू बैक कई नई फिल्मों का निर्माण किया गया है और फ़िल्मों का निर्माणकार्य निरंतर जारी है।

इस वर्ष और अगले साल भी कई भोजपुरी फिल्में एक के बाद एक रिलीज की जाएगी। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के 17 मिलियन सब्सक्राईबर पूरे होने की इस उपलब्धि पर कंपनी के ओनर एवं फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपने सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी पूरी टीम को इस एचीवमेंट पर बधाई दी है।
उनका कहना है कि हमारी कम्पनी ने जो यह रिकॉर्ड कायम किया है उससे हमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है। नए साल में हम बहुत सी नई फिल्में लेकर आएंगे। जहां तक म्यूज़िक वीडियो और गीतों की बात है तो हम लगातार हिट सांग दर्शको व संगीतप्रेमियों को देते आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *