भाई-बहन के हृदय स्पर्शी रिश्ते पर आधारित मार्मिक भोजपुरी फिल्म “बंधन राखी का” के ट्रेलर में यश कुमार ने दिल छू लिया
मुंबई| भाई-बहन के हृदय स्पर्शी रिश्ते पर आधारित भोजपुरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बंधन राखी का’ का मार्मिक ट्रेलर आउट कर दिया गया है, जिसमें यश कुमार ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल छू लिया है। अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर एक्टर यश कुमार ट्रेलर में बेहद आकर्षक लुक में नजर आ रहे हैं. ये एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जिसे भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है. इस तरह की फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने का संकेत है, जिसके गीत संगीत भी लाजवाब हैं.
‘बंधन राखी का’ में अभिनेता यश कुमार ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करना उनका जुनून है. फिल्म का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसको खूब सारे लोग देख रहे हैं। ट्रेलर देखकर दर्शकों में फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है.
अपनी इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित यश कुमार ने कहा कि ‘ बंधन राखी का फिल्म मेरे दिल के काफी करीब सिनेमा है जो ऑडिएंस के मन को छू लेने वाली फ़िल्म है. इसकी मार्मिक कहानी की एक झलक फिल्म के ट्रेलर में मिल जाएगी. मुझे उम्मीद है कि मेरी तमाम फिल्मों की तरह इसे भी आप सभी का ढेर सारा प्यार मिलेगा’.
उल्लेखनीय है कि आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बंधन राखी का’ के निर्माता दुर्गा प्रसाद हैं जबकि इसके कहानीकार और निर्देशक अजय कुमार झा हैं. फ़िल्म की बेहतरीन पटकथा और संवाद अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। फ़िल्म के मधुर गानों को संगीत से सजाया है दुर्गा नटराज और मधुकर आनंद ने। गीतकार अशोक कुमार हैं। फ़िल्म के डीओपी समीर जहाँगीर, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, एडिटर गुरजंट सिंह, कार्यकारी निर्माता राम प्रसाद हैं. फिल्म में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, पूनम दूबे, मोहन, विनोद मिश्रा नजर आएंगे।