यश कुमार की भोजपुरी फ़िल्म “मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट” के ट्रेलर को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

भोजपुरी फिल्मों में पहली बार बीमा एजेंट की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में यश कुमार, 

चांदनी सिंह, पूनम दूबे और मनोज टाइगर की धमाल कॉमेडी

मुंबई| भोजपुरी फिल्मों के बदलते दौर में एक बीमा एजेंट की जिंदगी पर बनी यश कुमार की भोजपुरी फ़िल्म “मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट” का ट्रेलर वेव म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आउट हो गया है। जिसे यूटयूब पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कॉमेडी से भरे इस ट्रेलर को अब तक लाखो लोगों ने देखा और पसंद किया है।

गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में ऐसा फर्स्ट टाइम हुआ है कि किसी फिल्म की स्टोरी एक बीमा एजेंट की जिंदगी पर बेस्ड है, इसीलिए इसके ट्रेलर को लोग खूब देख रहे हैं। जिस तरह का बढ़िया प्रतिसाद इसके ट्रेलर को मिल रहा है, उम्मीद है कि फ़िल्म “मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट” बॉक्स आफिस पर भी खूब धमाल मचायेगी। अभिनेता यश कुमार ने इसमें टाइटल रोल प्ले किया है अर्थात मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट के किरदार में हैं। फिल्म में उनका लुक एक साधारण से इंसुरेंस एजेंट का ही है। कंधे पर बैग टांगे हुए स्कूटर पर चलना और बड़े खुशमिजाज अंदाज में बाते करना इस कैरेक्टर की खास बात है। इस फ़िल्म की पटकथा और संवाद बहुत मनोरंजक और कॉमेडी से भरपूर है। इस फ़िल्म के निर्देशक धीरू यादव हैं जबकि  फ़िल्म “मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट” में यश कुमार, चांदनी सिंह, पूनम दूबे और मनोज टाइगर अहम किरदारों में हैं।

हालांकि अब तक फैमिली ड्रामा और कॉमेडी के विषय पर कई भोजपुरी फिल्में बनी है लेकिन यश कुमार की यह फ़िल्म काफी डिफरेंट है। एक बीमा एजेंट की जिंदगी को कॉमेडी के रंग में दिखाने का प्रयास किया गया है जिसमे दर्शकों को कॉमेडी का एक अलग ही फ्लेवर नजर आ रहा है। इस फिल्म की मेकिंग बहुत शानदार ढ़ंग से और नई तकनीक के इस्तेमाल से की गई है।

इस फ़िल्म का निर्माण वेव और आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है जिसके निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और दिनेश रेल्हान है। फिल्म के लेखक निर्देशक धीरू यादव, सह निर्देशक मेजर खान और प्रोडक्शन हेड राम प्रसाद (रामा)है। पटकथा और संवाद धीर धीरेन्द्र और कृष्णा पुजारी ने लिखे है। फ़िल्म के संगीतकार स्व. धनन्जय मिश्रा और गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर हैं। फ़िल्म के छायाकार समीर जहाँगीर, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलर,आर्ट डायरेक्टर अवधेश राय और फाइट मास्टर मुकेश राठोड़ है। फ़िल्म के अहम कलाकारों में यश कुमार,चांदनी सिंह,मनोज सिंह टाइगर, पूनम दूबे, महेश आचार्य, शिव सिंह श्रीनेत आदि का नाम उल्लेखनीय है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *