मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा बरेली में मनाया गया योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर श्री हंस मंदिर, शास्त्रीनगर, आश्रम में योग दिवस मनाया गया। जिसमे आश्रम प्रभारी महात्मा आकृति बाई जी के दिशानिर्देशन में योग प्रशिक्षिका काजल भारद्वाज ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया,साथ ही योग से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया। इस शिविर में लगभग 50 लोगो ने प्रतिभाग किया। शिविर को सफल बनाने में यूथ कोऑर्डिनेटर, मानव सेवा दल, व समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version