तो क्या सच में कल्लू ने कर लिया शादी बाय चांस .!?
शादी बाय चांस भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 5 अगस्त को
भारत मे 2011 की जनगणना के मुताबिक 1000 लड़कों के ऊपर केवल 940 लड़कियां ही उपलब्ध हैं ऐसे में यदि आपको पता चले कि एक ही इंसान से एक से अधिक लड़कियों से शादी बाय चांस कर लिया है तो यह ख़बर आपको कैसी लगेगी ? जी हाँ ऐसा हुआ है जहां भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे शादी का सेहरा माथे पर सजाए हुए दिख रहे हैं ।
और उधर उनके अगल बगल कुछ अभिनेत्रियों की तस्वीर भी शादी के जोड़े में वायरल हो रही है । ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कल्लू ने एक से अधिक लड़कियों सङ्ग गुपचुप तरीके से शादी बाय चांस तो नहीं कर लिया है ? अब ऐसे में सच्चाई जानने के लिए कल्लू से सम्पर्क किया तो उनसे राफ्ता करने के बाद ही माजरा साफ हुआ ।
जिसमें उन्होंने बताया कि असल ज़िन्दगी में नहीं बल्कि यह उनके फ़िल्म शादी बाय चांस की तस्वीर है जिसमें वे शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं । आगामी 5 अगस्त को शाम 7 बजे इस फ़िल्म शादी बाय चांस का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर रिलीज़ हो रहा है । वहीं यदि आप यह गोल्डन चांस मिस करते हैं तो इसका रिटेलिकास्ट आगामी 6 अगस्त को सुबह 10 बजे देखना ना भूलें ।
रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म शादी बाय चांस एक बेहद मनोरंजक और अलग पैटर्न की भोजपुरी फ़िल्म है । इस फ़िल्म में हाल में दिवंगत हुई अभिनेत्री मॉडल आकांक्षा दुबे का अभिनय भी आपको देखने को मिलेगा । फ़िल्म की कहानी पटकथा व सम्वाद मनोज पांडेय ने लिखा है वहीं निर्देशन जाने माने निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने किया है ।
इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के विभिन्न शहरों में की गई है । फ़िल्म के गीत मुन्ना दुबे, शेखर मधुर व आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जिन्हें संगीत से सजाया है मुन्ना दुबे और साजन मिश्रा ने । फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ प्रियंका रेवारी, अवधेश मिश्रा, स्वर्गीय आकांक्षा दुबे, अनूप अरोड़ा, प्रकाश जैस, अनीता रावत, महेश आचार्य, सोनिया मिश्रा ,सुष्मिता मिश्रा और अतिथि भूमिका में यामिनी सिंह के साथ अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है ।