‘पतरे कमरिया हो’ सांग में जम गई रितेश पांडे और मधु शर्मा की जोड़ी

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों बेहतरीन गानों और फिल्मों से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। ऐसे में रितेश पांडे और मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी हुई भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का रोमांटिक गाना ‘पतरे कमरिया हो’ रिलीज किया गया है, फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा के बीच गजब रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में बहुत ही मनोरम लोकेशन पर बैगनी ब्लेजर और ब्लू जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं पिंक फूलदार साड़ी में मधु शर्मा बिजली गिरा रही हैं। हरे भरे गार्डेन में गाना गाते रितेश पांडे कहते हैं कि ‘कारी कारी अँखिया में करियइ कजरवा, ओठ लागे मधु के गगरिया हो… पतरे पातर पिया धरी न पजरिया पतरे कमरिया हो…

इस गाने में दोनों स्टार ने मनमोहक डांस मूमेंट करके सबका मन मोह रहे हैं। उनकी केमेस्ट्री बहुत ही शानदार लग रही है। इस गाने का लोकेशन बहुत ही हरा-भरा व रंगीन है। यह सांग देखने व सुनने बहुत ही अच्छा लग रहा है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में रितेश पांडे और सिंगर अलका झा ने गाया है। इस गीत को लिखा है सुमित सिंह चंद्रवंशी ने, जिसे संगीत दिया है संगीतकार छोटे बाबा ने।

उल्लेखनीय है कि रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह स्टारिंग हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ट्रेलर  पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। यह पूरी फिल्म जिओ सिनेमा पर बिलकुल फ्री 15 जुलाई से स्ट्रीमिंग की जाएगी।

फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ हॉरर होते हुए भी काफी गुदगुदाने वाली है। यह फिल्म देखकर कोई डरेगा नहीं, बल्कि फुल इंटरटेन करेगा। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण गुडुरी ने गजब का डायरेक्शन किया है और कलाकारों से बहुत ही उत्तम एक्टिंग करवाया है।

जिओ स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘तू तू मैं मैं’ निर्मात्री ज्योति देशपांडे, निर्माता समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं। इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पांडे, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रकाश जैस, केके गोस्वामी, महेश आचार्य आदि हैं।

इस फिल्म के सिंगर छोटे बाबा, रितेश पांडे, अलका झा, दीपू द्विवेदी, अमृता दीक्षित, खुशबू जैन हैं। संगीतकार छोटे बाबा, गीतकार अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, छोटू यादव हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *