मुकेश ओझा की भोजपुरी फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ का मुहूर्त हुआ, फरवरी में होगी शूटिंग
तान्या एंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म साईको थ्रिलर ‘डेंजरस इश्क’ का भव्य मुहूर्त लिंक प्लाजा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में संपन्न हो गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े लोगों के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सबों ने फिल्म के कंसेप्ट हो सराहा और फिल्म की सफलता की कामना की। फिल्म ‘डेंजर्स इश्क’ के निर्माता संतोष कुशवाहा हैं, जबकि मनोज एस तोमर निर्देशक हैं। निर्देशक मनोज एस तोमर की फिल्म ‘शिकारी’ बन कर तैयार है। इस फिल्म में भी मुकेश ओझा नजर आए हैं, जिसके साथ अब मनोज ‘डेंजरस इश्क’ बना रहे हैं। इस औसर पर अनिल काबरा ,जोया खान ,सोनू पांडेय , गौरी शंकर , सनी शाह ,के के गोस्वामी , संजीव बोहरपी ,मधुकर अनन्द, उपस्थित थे .
‘डेंजरस इश्क’ एक सस्पेंस थ्रिलर जोनर की फिल्म है। इसके बारे में निर्देशक मनोज एस तोमर बताते हैं कि ‘डेंजरस इश्क’ बेहद रोमांचक कहानी पर आधारित है। इसकी कहानी पर मैंने खूब मेहनत की है और तब जा कर यह बेजोड़ फिल्म बना रहे हैं। आज इसकी शुरूआत मुहूर्त से हो गई है। फिल्म की शूटिंग हम बड़े पैमाने करने वाले हैं। इसके लिए हमने नेपाल के लोकेशन को चुना है। हमारी फिल्म के गाने से लेकर स्क्रीनप्ले तक सभी बेहद खास होने वाले हैं। आगे हम इसके बारे में और भी जानकारी शेयर करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मुकेश ओझा मेन लीड में होंगे। उनके साथ फिल्म में श्वेता महारा ,अर्सिया अर्सी और अवधेश मिश्रा भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म का संगीत मोहित सिंह (मि. हिट) का होगा। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पिनाकी घोष का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला होंगे।