अजय सिंह की भोजपुरी फिल्म “दुल्हनिया आई हमार अँगना” का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के नवोदित हीरो अजय सिंह फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं. वे दर्शकों के बीच बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म लेकर आ रहे हैं. अजय सिंह और अदाकारा मानवी सिंह के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “दुल्हनिया आई हमार अँगना” का ट्रेलर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फ़िल्म के ट्रेलर में फिल्म की बेहतरीन मेकिंग दिख रही है. अच्छे अच्छे लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की गई है और यह फिल्म बेहतरीन और मंझे हुए कलाकारों से सजी है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में अजय सिंह हैं और उनकी नायिका मानवी सिंह हैं. उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. अन्य प्रमुख भूमिका में अमीष पांडेय, ग्लोरी मोहंता ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है, साथ ही बालेश्वर सिंह राजपूत, राजकपूर शाही, सोनू पांडेय, सुधाकर पांडेय आदि ने भी जबदस्त अदायगी किया है. फिल्म के निर्देशन की बागडोर फिल्म लेखक व निर्देशक धीरेंद्र सिंह बाबा ने बखूबी संभाला है. फिल्म के निर्माता ने उम्दा सब्जेक्ट पर फिल्म की मेकिंग किया है. यह फिल्म रोमांटिक फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म का गीत-संगीत भी काफी मधुर है. ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग बहुत सराहना कर रहे हैं.
एस एस फिल्म वर्क्स बैनर के तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता सुरजीत सिंह हैं. लेखक व निर्देशक धीरेंद्र सिंह बाबा हैं. संगीतकार राजेश दुबे, रमेश मौर्य हैं. गीतकार राजेश मिश्रा, धीरेंद्र सिंह हैं. मार्केटिंग दिलशाद शाह हैं. फिल्म का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. इस फिल्म के स्टार कास्ट अजय सिंह, मानवी सिंह, अमीष पांडेय, ग्लोरी मोहंता, बालेश्वर सिंह राजपूत, राजकपूर शाही, सोनू पांडेय, सुधाकर पांडेय, पूनम राय, बबलू यादव, गौतम सिंह तथा आईटम डांसर संजना सिल्क हैं.