नवरात्रि के शुभ अवसर पर यश कुमार की पारिवारिक फ़िल्म “बिटिया छठी माई के 2, का फर्स्ट लुक हुआ लांच

नवरात्रि के शुभ अवसर पर यश कुमार एंटरटेनमेंट की फ़िल्म “बिटिया छठी माई के 2” का फर्स्ट लुक लांच कर दिया गया है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक को काफी सराहना मिल रही है। फर्स्ट लुक पोस्टर में यश कुमार एक रिक्शा चलाते दिख रहे हैं जबकि उनके साथ एक मासूम बिटिया है। बैकग्राउण्ड में छठ पूजा करती महिलाएं दिख रही हैं।
भोजपुरी सिनेमा के स्टार यश कुमार की पहचान फ़िल्म इंडस्ट्री में अलग अलग सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की रही है। वो हर बार नए कंसेप्ट, नई कहानी के साथ आते हैं और दर्शकों के दिल दिमाग पर छा जाते हैं। एक बार फिर वो कुछ ऐसा ही धमाका करने जा रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने बैनर “यश कुमार एंटरटेनमेंट” की नेक्स्ट फ़िल्म बिटिया छठी माई के पार्ट 2 का फर्स्ट लुक अन्विल कर दिया है। इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर लखनऊ में की गई है। फ़िल्म के डायरेक्टर सुजीत वर्मा हैं।
आपको बता दें कि “यश कुमार एंटरटेनमेंट” की फ़िल्म “बिटिया छठी माई के” को मिले बेशुमार प्यार की वजह से इस का पार्ट 2 बनाया गया है। फ़िल्म के पहले पार्ट को भी सुजीत वर्मा ने ही डायरेक्ट किया था और अब इसके सेकंड पार्ट को भी सुजीत वर्मा ने ही निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि अभिनेता यश कुमार की फिल्म ‘बिटिया छठी माई के 2’ बेहद संवदेनशील विषय पर बनी हुई फिल्म है। यह फिल्म पिता-पुत्री के संवेदनशील व मर्मस्पर्शी रिश्तों को दिल की गहराइयों तक छू लेने वाली कहानी पर बेस्ड है जिसमें उनका किरदार बेहद सार्थक है। यश कुमार ने बिहार के महापर्व छठ पूजा को लेकर अपनी इस फिल्म के मध्यम से लोगों तक एक संदेश पहुंचाने की कामयाब कोशिश की है। पूरा समाज इस महापर्व को बहुत ही हर्ष और आस्था के साथ मनाता है, लेकिन इस विषय पर कोई फ़िल्म नहीं आ पायी थी. इसलिए इसका पहला पार्ट कई मायनों में अलग था, जो दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रहा और अब डायरेक्टर सुजीत वर्मा और अभिनेता यश कुमार की जोड़ी एक बार फिर उसी मैजिक को क्रिएट करने के लिए तैयार है। सोशल मीडिया पर यश कुमार ने इस के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा है “नवरात्रि के शुभ अवसर पर Yash Kumar Entertainment Present “बिटिया छठी मईया के पार्ट 2″ का फस्ट लुक आप सभी के लिए। शुभ नवरात्रि। आपका यश कुमार।”
आपको बता दें कि अपनी हर फ़िल्म में अलग अलग गेट अप और हटकर लुक में नज़र आने वाले यश कुमार इस फ़िल्म में भी एक अलग ही लुक में हैं।
बिटिया छठी माई के 2 एक सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्म है। फ़िल्म की कहानी यश कुमार ने ही लिखी है। कथा पटकथा लेखक एसके चौहान, संगीतकार मुन्ना दूबे, गीतकार राजेश मिश्रा, डीओपी जहांगीर सय्यद, एडिटर गुरजंट सिंह, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। कला अवधेश राय का है। कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं।