लेखक निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने कम्पलीट की विद्या फ़िल्म की शूटिंग
इंडस्ट्री में अपने काम से एक अलग पहचान बनाने वाले निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने हाल ही भोजपुरी फ़िल्म विद्या की शूटिंग कम्पलीट की है। उनसे हुई हमारी बातचीत में उन्होंने बताया कि फ़िल्म एजुकेशन के मुद्दे पर बनाई गई है और विद्या का किरदार निभा रही है भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे। कहानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कहानी कितनी अच्छी है ये आप लोग फ़िल्म देखकर तय कीजियेगा, फिलहाल इस बात से अंदाज़ा लगा लीजिये कि जैसे ही आम्रपाली जी को कहानी सुनाया गया उन्होंने तुरंत हामी भरते हुए अपनी डेट्स को मैनेज करते हुए एक महीने के अंदर की डेट्स दे दी। विद्या फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह व अरविंद अग्रवाल हैं। फ़िल्म बी4यू मोशन पिक्चर्स और हाई आईक्यू के बैनर तले बन रही है। केन्द्रीय भूमिका में आम्रपाली दुबे हैं। उनका किरदार इस फिल्म में काफी अलग है, जोकि उनके फैन्स और ऑडियंस को बहुत पसंद आने वाला है।
आपको बता दें कि निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की B4U मोशन पिक्चर्स और High IQ के साथ ये पाँचवी फ़िल्म है। फ़िल्म विद्या से पहले उन्होंने फिल्म सात फेरों के सातो वचन, घर जमाई, अटूट बंधन और हाल ही में वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर में रिलीज हुई फिल्म कलेक्टर साहब है। इन पाँच फिल्मो के अलावा इश्तियाक शेख बंटी अभय सिन्हा – यशी फिल्म्स की फ़िल्म हमराज़ की शूटिंग भी कम्पलीट कर चुके हैं। पूरी फिल्म की शूटिंग लंदन के विभिन्न लोकेशन में पूरी की गई है। वहीं निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म साजन भी रिलीज के लिए तैयार है। फिलहाल वे अपनी अगली फिल्म घर संसार की तैयारी में लगे हुए हैं। जिसकी शूटिंग 12 मई से वाराणसी में होगी। घर संसार के बाद सावधानी हटी सौतन पटी, मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए, बंधन टूटे ना आदि फिल्मों की शूटिंग करेंगे।