सुपरस्टार रितेश पांडे का न्यू ईयर पार्टी सांग “नाच रे लवंडिया” रिलीज होते ही आया डिमांड में, सनी सिंह का दिखा जलवा
भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर और सुपरस्टार रितेश पांडे का न्यू ईयर पार्टी सांग “नाच रे लवंडिया” वेव म्यूज़िक से रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। नए साल 2022 के इस स्पेशल सांग को खूब देखा जा रहा है। इसको कुछ घंटों में ही बंपर रिस्पॉन्स मिला है और यह तेजी आई मिलियन क्लब में शामिल होने वाला सांग है। सिंगर रितेश पांडे के इस जबर्दस्त भोजपुरी सांग को उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रितेश पांडे का यह विडियो बहुत ही शानदार है। शानदार लोकेशन में ऎक्ट्रेस सनी सिंह जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
नए साल के पार्टी सांग में रितेश पांडे एक दबंग की भूमिका में हैं जो स्टेज पर डांस करने वाली लड़की सनी सिंह का जलवा देखकर पागल हैं और उसे नाचने को कहते हैं। हाथों में पिस्तौल लिए दबंगई करते रितेश पांडे इस गाने में छा गए हैं। गाने का लिंक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर रितेश पांडे ने लिखा है “नए साल के लिए नई ईयर स्पेशल पार्टी सांग आ गया है वेव म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से। जय हो।” इस प्यारे से गीत का संगीत छोटु रावत ने तैयार किया है जबकि चन्दन यदुवंशी ने इसके बोल लिखे हैं।
रितेश पांडे का यह विडियो सांग बहुत ही अच्छे और अनोखे ढंग से फिल्माया गया है और नए साल के इस अवसर पर इस गीत को दर्शक खूब देख रहे हैं। जिस तेजी से यह गीत लोकप्रिय हो रहा है ऐसा लग रहा है कि यह एक ब्लॉकबस्टर सांग सिद्ध होगा। इस विडियो सांग का कांसेप्ट शानदार और अलग सा है। इसके विडियो डायरेक्टर लवकेश विश्वकर्मा, डीओपी धमेंद्र विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और एडिटर पंकज शॉ हैं। आर्ट डायरेक्टर शेरा, प्रोडक्शन हेड निशांत हैं।