तीसरे दिन भी विमल पांडेय ने जीता दिल, ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को मिला साहू चित्र मंदिर फाजिल नगर में गुड रिस्पॉन्स

विमल पांडेय को मिला यूथ का सपोर्ट, 'हीरा बाबू एमबीबीएस' को फाजिल नगर (कुशीनगर) में भी मिला अपार प्यार

फिल्म स्टार विमल पांडेय को तीसरे दिन भी साहू चित्र मंदिर फाजिल नगर (कुशीनगर) में यूथ ऑडियंस का अपार प्यार मिला है। फ़िल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म का बेहतर प्रोमोशन और डिस्ट्रीब्यूशन करके विमल पांडेय ने साबित कर दिया कि अगर सही से सिनेमाघरों तक फिल्म पहुँचाई जाय तो दर्शक फिल्म देखने आएंगे जरूर। जी हाँ! विमल पांडेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को भरपूर प्यार मिल रहा है और सिनेमाहॉल के गेट पर हॉउसफुल का बोर्ड लगा हुआ दिखा। किसी नये स्टार की फिल्म हॉउसफुल होना बहुत बड़ी बात है और इससे यह संदेश जाता है कि अच्छी फिल्मों को सिनेमाहॉल में रिलीज करने पर दर्शकों का रिस्पांस मिलता ही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म को देखने वाले दर्शक विमल पांडेय को भरपूर प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग मिलने और हॉउसफुल होने पर विमल पांडेय ने सभी दर्शकों और शुभ चिंतकों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और ऐसे ही प्यार आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की है।

बता दें कि इस फ़िल्म में विमल पांडेय की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है। फिल्म की नायिका पूनम दूबे अपने हुश्न का जलवा बिखेर रही हैं। वही आयशा कश्यप भी अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं। विमल पांडेय, आनन्द मोहन, सीपी भट्ट की सधी हुई कॉमेडी खूब हँसाती और गुदगुदाती हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह फिल्म फुल एंटरटेनिंग है, जिसे परिवार के साथ देख सकते हैं और मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। सम्पूर्ण मनोरंजन के दृष्टिकोण से दर्शकों फुल कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से लबरेज इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट हो रहा है।

गौरतलब है कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में एक बार फिर उतरे फिल्म स्टार विमल पांडेय अपनी फिल्म वितरक कंपनी ‘विमल कुमार पाण्डेय इंटरटेनमेंट’ से यह फिल्म उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज किया है। जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हुई है उनके नाम  यूनाइटेड (गोरखपुर), गौरी बाजार, देवरिया, रुद्रपुर, खड्डा (कुशीनगर), फाजिलनगर (कुशीनगर),  गोला, मऊ, फतेहपुर, मनिकापुर, आगरा, महमूदाबाद, महराजगंज (मल्टीप्लेक्स), शाह गंज (जौनपुर), अतरौलिया, मऊ (मल्टीप्लेक्स) इत्यादि प्रमुख हैं।

चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के निर्माता संजय कुमार जैन हैं। निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं, कथा, पटकथा और संवाद अखिलेश पांडे ने ही लिखा है। डीओपी विष्णु (फिल्मी रूट), सुमित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अखिलेश पांडेय, संदीप साजन, संतोष पुरी हैं। एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला सौरभ मुखर्जी का है। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पाण्डेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, रोहित सिंह मटरू, प्रेम दूबे, सी. पी भट्ट, प्रदीप देव, शाईना सिंह इत्यादि हैं। फिल्म के मार्केटिंग हेड दिलशाद हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *