ऑर्किड नेचर क्लब की तरफ से R.N Kulkarni (CLIA) ने बच्चो को शिक्षा का सामान वितरण किया

महारष्ट्र के शहर जलगाओं के जाने माने सोशल वर्कर R.N Kulkarni (CLIA) की पहल से जलगाओं में बेसहारा और मजबूर लोगों का लोकडाऊन के टाइम से फ्री सेवा भाव मन से पहले ही R.N Kulkarni (CLIA) कितने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके है उनके इस सेवा भाव की वजह से उन्हें कितनी बार सम्मानित भी किया गया है

ऑर्चिड नेचर क्लब के चेयरमैन R.N Kulkarni (CLIA) के साथ उनकी टीम Kishor Mahajan, Orchid Nature और Vivek Varjikar के दुआरा ये संभव हो पाया की जलगाओं के आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए उनको कॉपी पेन और शिक्षा के सामान प्रदान किये

R.N Kulkarni (CLIA) हमेशा से ही जन जन की सेवा में लगे रहते हैं उनसे बात करने पर हमें ये पता चला के वो बचपन से ही ग़रीब आदिवासी और वंचित लोगों की सेवा करना चाहते थे लोकडाऊन का जो असर ग़रीबों पर पड़ा तो R.N Kulkarni (CLIA) ने अपने मन में ये ठान लिया के जलगाओं में हर ग़रीब आदिवासी की सेवा में लगा रहूँगा और ये काम वो अपनी टीम के माध्यम से अपनी संस्था के माध्यम से आज पूरा कर पाए जिसकी वजह से जलगाओं के हर ग़रीब वंचित उनका सम्म्मान करते हैं जिस सम्मान के वो हक़दार हैं आर एन कुलकर्णी का ऑफिस जलगाओं के ऑफिस Golani Market जलगांव में है और वो लाइफ इंसुरेंस का काम करते हैं

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *