प्रमोद प्रेमी यादव ने शुरू किया “मैं ससुराल नहीं जाऊँगी” की शूटिंग, निर्माता हैं शम्भू कुमार

भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी क्रम में प्रमोद प्रेमी यादव ने फिल्म निर्माता शम्भू कुमार द्वारा हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म मैं ससुराल नहीं जाऊँगी की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद में शुरू कर दिया है। जिसकी शूटिंग शुरू करने से पहले विधिवत पूजा अर्चना करके शुभ मुहूर्त किया गया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के नगर पंचायत बखिरा के बरईपार में भोजपुरी फिल्म मैं ससुराल नहीं जाऊगीं के मुहूर्त के समय पूर्व समाजसेवी जलधारी सिंह ने पूजा अर्चना करके नारियल फोड़ा। उक्त शुभ अवसर पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक, स्थानीय पत्रकारों सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। शुभ मुहूर्त के बाद फिल्म की शूटिंग खलीलाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जोर शोर से शुरू है। इस फिल्म के हीरो यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं, हिरोईन काजल यादव हैं। प्रमोद प्रेमी यादव के बड़े भाई के किरदार में अभिनेता माधव हैं। यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक हैं।
फिल्म को लेकर प्रमोद प्रेमी यादव ने बताया कि यह फ़िल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने के साथ ही साथ उन्हें मैसेज भी देगी। मेरा किरदार इस फिल्म में काफी अलग है। इस फिल्म मेकिंग और टेकिंग बहुत ही बेहतरीन की जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर संतराम बहुत सुलझे हुए टैलेंटेड टेक्नीशियन हैं। वे बहुत ही बेहतरीन फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है, जो समाज को पारिवारिक कलह, मतभेद और मनमुटाव को दूर करके एकजुट परिवार के साथ रहकर जीवन यापन करने का संदेश देती है।
फिल्म के निर्माता शम्भू कुमार ने बताया कि पूर्वांचल की मिट्टी के कण कण में रची बसी है भोजपुरी। भोजपुरी बोली में वह मिठास है, जिसका कोई वर्णन नहीं है। मेरी यह भोजपुरी फिल्म मैं ससुराल नहीं जाऊँगी भोजपुरी का मान-सम्मान बढ़ाने में कारगर साबित होगी। इस फिल्म से सम्पूर्ण परिवार को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पारिवारिक एकता बरकार रहे और समाज में मिसाल कायम हो सके।
उल्लेखनीय है कि मेहता ब्रदर्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म मैं ससुराल नहीं जाऊँगी के निर्माता शम्भू कुमार हैं, जो एक बेहतरीन एवं सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म बनाकर मनोरंजन के साथ ही साथ समाज को संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान टैलेंटेड निर्देशक सन्तराम संभाल रहे हैं। फिल्म के लेखक एस के सचिन हैं, जिन्होंने संदेशपरक विषय पर फिल्म का लेखन किया है। इस फिल्म में गीत-संगीत पक्ष पर भी बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा गया है। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, विनय निर्मल, संतराम, एस के सचिन के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा, रमेश रोशन ने। डीओपी अजय रौनियार हैं। नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ अशोक यादव, कला शशिकांत भारद्वाज, दीपक राजभर का है। ईपी अखिलेश जायसवाल (निखिल) हैं। प्रोडक्शन धीरज चंचल, महेश धारिया कर रहे हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, काजल यादव, माधव राय, लक्ष्मी सिंह, डॉली गुप्ता, गिरीश शर्मा, विद्या सिंह, महेश भारती, अमर राव, धर्मेद्र श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, शीला यादव आदि हैं।