अभिनेता राज प्रेमी के हाथ लगी ऐतिहासिक फ़िल्म, डायरेक्ट एक्शन डे की शूटिंग में व्यस्त .!
हिंदी फिल्म जगत में ऐतिहासिक महत्वों पर आधारित फिल्मों की कड़ी में एक और फ़िल्म जुड़ने जा रही है । लेखक निर्देशक सचिन्द्र शर्मा उसी फ़िल्म डायरेक्ट एक्शन डे की शूटिंग आजकल मध्यप्रदेश के सिवनी में कर रहे हैं। देश की आजादी के 1 साल पहले हुए उस भीषण नरसंहार को भारतीय फिल्ममेकर्स ने अबतक अनछुआ ही रखा हुआ था । अभिनेता राजप्रेमी अपने चरित्र के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि इनका इस फ़िल्म में एक बेहद ही महत्वपूर्ण रोल है जिसमें उस विषय पर आजतक किसी भी निर्माता निर्देशक ने हिम्मत नहीं दिखाया लेकिन अब जाकर उस विषय की गम्भीरता पर फ़िल्म लेकर लेखक निर्देशक सचिन्द्र शर्मा फ़िल्म बना रहे हैं ।
अभिनेता राज प्रेमी फ़िल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम हैं। इन्होंने बड़ी बड़ी फिल्मों में अभिनय से लोहा मनवाया है और अब चुनिंदा फिल्में करके अपना रुतबा फ़िल्म जगत में और मजबूती से बना रहे हैं । राजप्रेमी कि साथ इस फ़िल्म में गोविंद नामदेव , आरिफ जकारिया , अशोक बेनीवाल जैसे बड़े बड़े अभिनेता काम कर रहे हैं । अभिनेता राजप्रेमी हिंदी, मराठी, भोजपुरी और गुजराती फ़िल्म जगत में बड़ा नाम हैं और आजकल लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं ।
https://www.instagram.com/p/C1MDwt0oc5Z/?igsh=eHFheXU5eW01eDR5