संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव ने शुरू किया जौनपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

आकाश यादव और संचिता बनर्जी ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जनपद जौनपुर में

भोजपुरी सिनेमा जगत में हैंडसम लुक वाले हीरो माचोमैन आकाश यादव ने अपनी मुकम्मल पहचान बना ली है और वे उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। वे एक बार फिर जौनपुर में नई भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दिये हैं। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव अपनी जोड़ी जमाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में हैंडसम हीरो और ब्यूटीफुल हीरोइन की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है।

केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव और संचिता बनर्जी की केमेस्ट्री दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। सुलझे हुए निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है, सिर्फ ‘प्रोडक्शन नं०1’ के नाम से शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा करके फ़िल्म की शूटिंग शुरू की गई है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी।

बता दें कि आकाश यादव कम मगर बेहतरीन फिल्में करते हैं ताकि उनके फैंस व भोजपुरिया ऑडियंस को बेहतरीन फिल्में देखने को मिले और फुल एंटरटेनमेंट हो सके। उनकी कोशिश रहती है कि वह कुछ अलग हटकर फिल्में करें ताकि दर्शकों के बीच उनकी अलग इमेज बने। वे जब भी कोई फ़िल्म करते हैं तो बहुत ही सोच समझकर करते हैं। जिसमें फ़िल्म की कहानी और उनका किरदार पॉवरफुल हो। जिससे वे दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने के साथ-साथ अमिट छाप छोड़ने में भी कामयाब होते हैं।

उल्लेखनीय है कि  पुन्नी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रोडक्शन नंबर वन’ की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। कुशल डायरेक्शन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। लेखक ओम यादव, संगीतकार मुन्ना दूबे व अमन श्लोक हैं। डीओपी मनोज सिंह, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर विमल मिश्रा, अश्वनी यादव, प्रदीप यादव हैं। कला संतोष सिंह (सोमवंसी) का है।

एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी और आजम शेख हैं। मुख्य भूमिका में संचिता बनर्जी, आकाश यादव, श्रद्धा नवल, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, ललित उपाध्याय, गोपाल चौहान, कंचन शशि, सुजीत सार्थक, बबलू खान, चाहत राज हैं। इस फिल्म के निर्माण में सहयोग के लिए रिशु सिंह रिद्धिमा (जिला महामन्त्री महिला मोर्चा, मछली शहर) एवं राजेश सिंह को विशेष धन्यवाद।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *