अनिल काबरा की म्युज़िक कंपनी “आई ई सी एल भोजपुरी “(IECL BHOJPURI)की धमाकेदार शुरुआत।
आजकल म्युज़िक इंडस्ट्री बहुत ग्रो कर रही है ऐसे में निर्माता अनिल काबरा ने भी हाल ही में अपनी म्युज़िक कंपनी लांच की है जिसका नाम है “आई ई सी एल भोजपुरी “। आईईसीएल अर्थात इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड द्वारा फिल्मों के गाने, म्युज़िक वीडियो आदि रिलीज किए जा रहे हैं। ऋषभ कश्यप गोलू स्टारर फ़िल्म सौदागर का हाल ही में यहां ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आई ई सी एल ओनर अनिल काबरा हैं।
“आई ई सी एल भोजपुरी” पर ढेर सारे नए नए म्युज़िक वीडियो, फिल्मे दर्शक देख पाएंगे। इसके ओनर अनिल काबरा ने बताया कि हमारी यह म्युज़िक कंपनी उन नए कलाकारों, सिंगर्स, संगीतकारों के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जिनके गाने रिलीज करने में कोई दिक्कत हो रही है। इस मंच के द्वारा नवोदित फ़नकारों को भी एक अच्छा मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड फ़िल्म इंडस्ट्री की प्रोफेशनली मैनेज्ड कंपनी है, जिसने कई बड़ी भोजपुरी फिल्मों के साथ कुछ हिंदी फिल्मों का निर्माण भी किया है। में सेहरा बांधकर आऊंगा, सरकार राज, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, निरहुआ चलल लंदन, सबसे बड़ा चैंपियन सहित ढेरो फिल्मों का निर्माण इस बैनर तले हुआ है। अनिल काबरा की इस कम्पनी ने 150 से अधिक भोजपुरी फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन भी किया है।