मास्क पहनेगा इण्डिया अभियान जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन द्वारा
जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन की अपील सभी लोग मास्क लगाकर ही कही निकले, वर्तमान परिवेश में कोरोना से लड़ाई में मास्क सबसे कारगर माध्यम है, सही मास्क खुद भी लगाए और दूसरों को भी प्रेरित करे। संस्थापक संजीव अग्रवाल ने अनुरोध किया कि “मास्क पहनेगा इण्डिया” के इस अभियान को जन जन तक पहुचना है। आज इस अभियान की अपचारिक शुभारंभ डॉ अजीत सैगल के मंगलम क्लीनिक से हुआ। उन्होंने सभी से मास्क सही से लगाने पर बल दिया। नीरज शर्मा ने जानकारी दी कि इस अभियान को पूरे भारत वर्ष में सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक का प्रयास भी होना है स्वागत अरविंद जैन व धन्यवाद प्रदीप मेहरोत्रा एवं संचालन दीपक श्रीवास्तव ने किया। डॉ बेला सहगल, रंजीत चड़ढा, अभिषेक भटाचार्या, इंदर गुनेचा आदि सदस्य मौजूद रहे।