भोजपुरी फिल्म बजरंगी चलल अयोध्या की शूटिंग शुरू
द श्री विश्वनाथ फिल्म्स बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म बजरंगी चलल अयोध्या की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के बस्ती में शुरू कर दी गई है। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही इस फ़िल्म की शूटिंग जोर शोर से की जा रही है। फ़िल्म के निर्माता धर्मेन्द्र वर्मा हैं। फ़िल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर संभाली है निर्देशक अजय राय ने। बतौर हीरो केन्द्रीय भूमिका में गणेश सिंह हैं। सपोर्टिंग रोल में हरफनमौला अभिनेता शिवा शर्मा हैं। फिल्म की नायिका के रोल में खूबसूरत अदाकारा प्रतिभा साहू हैं। इस फिल्म में सशक्त अभिनेता अयाज खान और जसवन्त कुमार भी अहम भूमिका में दर्शकों का ध्यान अ आकर्षित करेंगे। फिल्म के सभी कलाकार दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं। हास्य-परिहास, मधुर गीत-संगीत से सजी यह फ़िल्म एक फैमिली ड्रामा बेस्ड है।
गौरतलब है कि इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में द श्री विश्वनाथ फिल्म्स बैनर की भोजपुरी फिल्म बजरंगी चलल अयोध्या का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। फ़िल्म निर्माता धर्मेन्द्र वर्मा द्वारा बनाई जा रही यह फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ ही साथ संदेश देने का कार्य करेगी। फिल्म के नायक-नायिका की केमेस्ट्री दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। निर्देशक अजय राय का कसा हुआ निर्देशन और फिल्म कलाकारों का सधा हुआ अभिनय खूब धमाल मचाने वाला है।