माही श्रीवास्तव का खुशबू तिवारी केटी के साथ आया नया मजेदार गाना ‘प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ’, वीडियो हुआ आउट
भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में सनसनीखेज एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक से बढ़कर एक वीडियो गीत के जरिए करोड़ों दिलों की धड़कन धड़काने में कामयाब हैं। उनके गानों को पसंद करने वालों की तादाद काफी लंबी है। वहीं वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी अपने खास स्वर में बेहतरीन गाने गाकर करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस माही और सिंगर खुशबू की जोड़ी में जितने भी गाने आते हैं, वह ऑडियंस के बीच फुल टू धमाल मचाते हैं। ऐसे में खुशबू तिवारी केटी की सुरीली आवाज में गाया हुआ बेहतरीन वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने अलग अंदाज में परफॉर्मेंस करते हुए दिख रही है।
उनका एक्टिंग और एक्सप्रेशन गाने के साथ एकदम मैच कर रहा है। जैसा सॉन्ग वैसी एक्टिंग देखकर काफी आनंद मिल रहा है। गाने की फिल्मांकन की बात करें तो इस गाने की सिचुएशन बहुत ही बेहतरीन है। इसमें दिखाया गया है कि माही किसी लड़के के प्यार में है और वह लड़का किसी दूसरी लड़की के प्यार में है। जिसे माही रंगेहाथों पकड़ लेती है। जिससे रूठ कर माही श्रीवास्तव वार्निंग देते हुए नजर आ रही है। वह कहती है कि किसी के प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ, ऐसे बेवफा के प्यार करना वाजिब नहीं। चाहे मर जाओ मगर मुंह उठाकर वापस मत आना। वाकई यह सांग काफी मजेदार है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में माही श्रीवास्तव प्रेमी बने कोरियोग्राफर एक्टर गोल्डी जायसवाल से कहती है कि… ‘अब ना फर्क पड़ेगा मुझको तेरी बातों का, मैं सामना कर लूँगी इन हालातों का… जैसे चाहो वैसे तुम अपना मन बहलाओ, जैसे चाहो वैसे तुम अपना मन बहलाओ… किसी के प्यार में जाओ या फिर भाड़ में जाओ, किसी के प्यार में जाओ या फिर भाड़ में जाओ… चलो निकलो…
मजेदार बेवफाई सांग ‘प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार यादव राज हैं और इसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार सतेंद्र जी ने। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।