शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने किया हंगामा, काला साड़ी को मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहतरीन सिंगरों की लिस्ट में शुमार ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का कोई भी गाना आते ही वायरल हो जाता है। वे किसी भी तरह का सांग गा दे वो भोजपुरी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाता है। उनका गाया हुआ हालिया सांग ‘काला साड़ी’ दर्शकों के बीच बड़ी ही तेजी से रन कर रहा है। ये सांग खाटी भोजपुरी स्टाइल में गाया व फिल्माया गया है। इस सांग को भोजपुरिया दर्शकों ने भी 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज दे दिए हैं। इस सांग में शिल्पी का साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने दिया है। जिन्होंने गाने में एक अलग अंदाज में परफॉर्म करके सबका मन मोह लिया है। ‘काला साड़ी’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है।
शिल्पी राज का ये भोजपुरी सांग भी उनके अन्य गानों की तरह ही यूट्यूब पर माहौल बना दिया है। इस गाने को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया और देखा जा रहा है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. ऐसे में शिल्पी राज की आवाज और माही की अदाएं भोजपुरिया दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं।
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने ‘काला साड़ी’ के वीडियो में माही का डांस मूव्स और उसकी कातिलाना अदाएं देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे। इस गाने के वीडियो को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है और वीडियो में माही की केमिस्ट्री अपने को-स्टार के साथ सुपर से ऊपर वाली है।
शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव के इस भोजपुरी गाने ‘काला साड़ी’ विजय चौहान ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने के वीडियो के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। वहीं इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। इस गाने के वीडियो को गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है और इसे एडिट मीत जी ने किया है। वही इसके प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी जुबैर शाह और पंकज सोनी ने निभाई हैं।
हाल ही में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म पंख की शूटिंग का पहला शेड्यूल दुबई में खत्म करके आई हैं। इस फिल्म में वे एक बेहतरीन किरदार निभा रही हैं। फिल्म में इनके अलावा अभिनेता संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता Signal श्रीवास्तव, निर्देशक पराग पाटिल, प्रचारक डब्ल्यूडब्ल्यूआर हैं।