सदाबहार स्टार अविनाश शाही, साहिल खान, राजू एस. गोयल की भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रीत के डोरी’ का फर्स्ट लुक आउट

राजू एस. गोयल निर्देशित अविनाश शाही, साहिल खान, रीना मौर्य की फ़िल्म ‘प्रीत के डोरी’ का फर्स्ट लुक आउट

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सदाबहार स्टार अविनाश शाही, साहिल खान, रीना मौर्य के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रीत के डोरी’ का फर्स्ट लुक आउट किया गया है। गोयल फिल्म्स बैनर के तले निर्माता, लेखक व निर्देशक राजू एस. गोयल के कुशल निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रीत के डोरी’ की शूटिंग बिग लेबल पर की गई है। यह भोजपुरी फिल्मों से हर वर्ग के दर्शकों के दर्शकों को देखने के लिए बनाई गई है। यह फ़िल्म टीवी चैनल और सिनेमाहाल में रिलीज की जाएगी। ये फ़िल्म भोजपुरी फिल्म सिनेमा के लिए मिसाल कायम करेगी। इस फ़िल्म के पोस्टर के फर्स्ट लुक में
अविनाश शाही हैंडसम लुक में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। बीच में सफेद साड़ी में फौजी की वीरांगना के रूप में रीना मौर्य दिख रही हैं। उनके बगल में फौजी के पोशाक में शाहिल खान दिख रहे हैं। फ़िल्म ‘प्रीत के डोरी’ के टाइटल में मंगलसूत्र दिखाया गया है। इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक की काफी सराहना की जा रही है।
गौरतलब है कि मनोरंजन से भरपूर भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रीत के डोरी’ के निर्माता, लेखक व निर्देशक राजू एस. गोयल हैं। उन्होंने बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण व निर्देशन किया है। सह निर्माता करण आर गोयल व अनमोल गोयल हैं। इस फ़िल्म की पटकथा व संवाद आर.के. चौरसिया ने लिखा है। संगीतकार मनोज भास्कर, अशोक सिन्हा, युवराज मोरे तथा गीतकार विनय बिहारी, अशोक सिन्हा, राजेश पाण्डेय, आरे. के. चौरसिया हैं। इस फ़िल्म का गीत-संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है। छायांकन विनोद एस शर्मा, नृत्य रेहान खान, कला बृजेश पौरवाल का है। संकलन राज मनीरूल व जो सिकॉम, प्रोडक्शन अनमोल गोयल, पोस्ट प्रोडक्शन एसडी फिल्म्स स्टूडियो ने किया है। स्टिल फोटो ग्राफर संतोष सावन, डिजाईनर प्रशांत प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अविनाश शाही, रीना मौर्य, साहिल खान, दीपक सिन्हा, अन्नू मौर्य, राजकुमार पंडित, जितेंद्र सिंह, शोमा वर्मा, डॉ विजय सिंह, साधना आदि हैं
इस फ़िल्म को लेकर अविनाश शाही और साहिल खान ने बताया कि सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें खुशी है कि हमारी फिल्म ‘प्रीत के डोरी’ का फर्स्ट लुक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लॉन्च किया गया है। इस फिल्म की की स्क्रिप्ट सचमुच आज के ज़माना के लिए परफेक्ट है।’ उन्होंने आगे कहा कि कि ‘निर्माता और निर्देशक राजू एस. गोयल खुद एक लेखक हैं, सो उन्होंने बिल्कुल ही एक नये ढर्रे की कहानी लिखी है, जो वास्तविकता के काफी करीब है। हम दोनों भाई एक साथ फुल टू धमाल मचाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।’

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *