दिव्या क्रिएशन की तरफ़ से जोरों शोरों से चल रहा है डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग समर कैंप, बच्चे खूब कर रहें है एंजॉय।
दिव्या क्रिएशन और लायंस क्लब वाराणसी हज़ारी के संयुक्त तत्वावधान में डांस, एक्टिंग व मॉडलिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया है, इस वर्कशॉप को स्पॉन्सर किया है #एकेइंफ्राड्रीमलिमिटेडकंपनी ने। ये वर्कशॉप 5 जून से 15 जून 2022 तक लिटिल स्टार्स स्कूल, नगवा वाराणसी में प्रात: 7 से 10 बजे तक करवाया जा रहा है।खासकर उन बच्चों को सिखाने की कोशिश की जा रहीं है,जो आर्थिक अभाव के वजह से कुछ सीख नही पाते है और कुछ कर नहीं पा रहें पर उनके अंदर कुछ करने की दृढ इच्छा है। तो वर्कशॉप में ऐसे बच्चो को डांस, ऐक्टिंग और मॉडलिंग की बारीकियां सिखाई जा रहीं है।
जिससे की कैसे आप अपने अंदर के छुपे हुवे टैलेंट को निखार सकते हैं. इसके बारे में भी बताया जाएगा।वर्कशॉप के बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा,साथ ही जो फ़िल्म इंडस्ट्री ,मॉडलिंग, डांस और एक्टिंग या में काम करना चाहता है. तो उसको काम कैसे करना है, आगे कैसे बढना है. इसके बारे में भी पूरी सहायता की जाएगी और जानकारी दी जायेगी. #दिव्या_क्रिएशन की डॉयरेक्टर सरिता श्रीवास्तव है, दिव्या क्रिएशन के ऑर्गनाइजर गौरव कुमार मिश्र, लायंस क्लब वाराणसी हज़ारी के प्रेसिडेंट लॉयन हज़ारी नारायण शुक्ला, डांस टीचर मोहन कुमार मिश्र, एक्टर अगस्त कुमार, एक्टर निशांत सिंह, डांस टीचर पवन कुमार चौधरी जी सहयोग में है।