आदित्य मोहन अभिनीत नाटक ‘ये तो प्रेम की बात है ऊधौ’ देखकर भाव विभोर हुए लखनऊ के दर्शक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित श्याम मंदिर में भोजपुरी सुपरस्टार आदित्य मोहन द्वारा अभिनीत नाटक ‘ये तो प्रेम की बात है ऊधौ’ का सफलतापूर्वक मंचन किया गया. इस नाटक में आदित्य मोहन अभिनय को लखनऊ के दर्शकों की खूब तालियां बटोरी साथ में उनके अभिनय को देखकर सब दर्शक भावविभोर हो गए। यह नाटक भगवान श्री कृष्ण के सखा उद्धव जी के चरित्र पर आधारित थी, जिसे राजस्थानी नाट्य सम्राट राजेश प्रभाकर मंडलोई द्वारा निर्देशित की किया गया था। वैसे हम आपको बताते चलते हैं कि इस नाटक के मुख्य अभिनेता आदित्य मोहन जो भोजपुरी के सुपरस्टार हैं उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में लगभग 20 से 25 फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके हैं। भोजपुरी में चॉकलेटी हीरो से मशहूर आदित्य मोहन पहली बार मिस्टर बिहार का खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने बताया कि लखनऊ से मेरा काफी जुड़ाव रहा है और यहां लगभग हमने 10 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की है, जिसमें कई फिल्में सुपर डुपर हिट रही है। यू कहे तो अब उत्तर प्रदेश यानी लखनऊ मेरा दूसरा घर बन चुका है। हर महीने कुछ ना कुछ सूट यहां लगा रहता है। चाहे वह नाटक हो, एल्बम हो या फीचर फिल्म हो की शूटिंग हो।