रमेश भंडारी की FMD भोजपुरी पर रिलीज़ हुआ गाना बलम के कलम में स्याही नइखे .!
FMD भोजपुरी के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर एक मसालेदार भोजपुरी गाना रिलीज़ हुआ है । इस भोजपुरी गाने में एक युवती अपने पति की कमियों को बताने की कोशिश कर रही है । इसमें वो बता रही है कि वो अपने पति से खुश नहीं है । भोजपुरी में अक्सर ऐसे मसालेदार गाने बनते ही रहते हैं और इसी क्रम में इस गाने को भी खूब सराहना मिल रही है । बलम के कलम में स्याही नइखे एक विशुद्ध मनोरंजन से परिपूर्ण मसाला भोजपुरी गाना है जिसको आवाज़ दिया है विक्की बबुआ सिंह व शिल्पी राज ने ।
इसके पहले इनके कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं । शिल्पी राज भोजपुरी में अपनी खनकती आवाज़ के लिए जगज़ाहिर हैं । FMD भोजपुरी पर रिलीज़ हुए भोजपुरी मसाला सॉन्ग बलम के कलम में स्याही नइखे के निर्माता हैं रमेश भंडारी । इस गीत को लिखा है जे पी बिहारी ने , वहीं इसके संगीत निर्देशक हैं विकास यादव । इसके वीडियो निर्देशक हैं असीस जी पटना वाले, वहीं वीडियो फीट में नज़र आ रही हैं पल्लवी सिंह । इस गाने के क्रिएटिव व प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला।