बरेका में याद किए गए शास्त्री जी
त्याग, संघर्ष और समर्पण के प्रतिमान, शुचिता, सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति, देश के अद्वितीय प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि पर बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रशासन भवन परिसर में स्थापित शास्त्री जी की प्रस्तर प्रतिमा पर आज 11 जनवरी, 2024 को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के माध्यम से बरेका कर्मियों ने शास्त्री जी का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उल्लेखनीय है कि ‘जय जवान – जय किसान’ के आह्वान से संपूर्ण भारतीय समाज को नई दिशा देने वाले निडर, साहसी, धरती के लाल लाल बहादुर शास्त्री ने बरेका द्वारा निर्मित प्रथम रेल इंजन कुंदन WDM2 का लोकार्पण किया था। इस वजह से भी बरेका कर्मियों में शास्त्री जी के प्रति श्रद्धा, आदर एवं अपनत्व का भाव परिलक्षित होता है।
“शास्त्री जी – अमर रहें”, “जय जवान – जय किसान”, “जब तक सूरज चांद रहेगा – शास्त्री जी का नाम रहेगा”, “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के उद्घोष के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बरेका के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, सुप्रसिद्ध उद्घोषक अमलेश श्रीवास्तव, कर्मचारी परिषद सदस्य नवीन सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह पूर्व कर्मचारी परिषद सदस्य विष्णु देव दुबे, प्रदीप यादव, सुशील सिंह संस्थान बरेका के पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद यादव एवं अखिलेश कुमार सहित अभय कुमार तिवारी, शशि भूषण तिवारी, मुकेश चन्द्र वर्मा, उमेश श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सरोज कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों बरेका कर्मी शामिल रहे।