प्रेम राय की बॉस म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुआ गुंजन सिंह का नया गाना गोवा बीच
फिल्म निर्माता प्रेम राय की म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह का नया गाना गोवा बीच रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में गुंजन सिंह एक्ट्रेस मेघा शाह के साथ हॉलीडे इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि गुंजन सिंह मस्ती मूड में दिख रहे हैं और मेघा शाह लाल साड़ी में नजर आ रही है. उनसे गुंजन सिंह गोवा बीच पर सैर सपाटा कर रही लड़कियों जैसी ड्रेस पहनने के लिए पूछते हैं जिसके जवाब में मेघा कहती हैं कि ना रे बाबा ना. यह गाना गोवा बीच मनोरम लोकेशन पर फिल्माया गया है, जोकि काफी काफी मनमोहक है. इस गाने को अपनी आवाज दिया है गुंजन सिंह ने और उनके साथ फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने गाया है.
निर्माता प्रेम राय द्वारा प्रोड्यूस किया गया गाना गोवा बीच के सिंगर गुंजन सिंह और शिल्पी राज हैं. कलाकार गुंजन सिंह और मेघा शाह हैं. गीतकार गौतम राय (काला नाग), संगीतकार आर्या शर्मा हैं. डीओपी सनी शर्मा, वीडियो निर्देशक गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और टीम, एडीटर रिशु सिंह हैं. डीआई विजय सिंह ने किया है. विशेष धन्यवाद सचिन नार्वेकर, रामा को दिया गया है.
निर्माता प्रेम राय, सह-निर्माता- सतीश अश्विनी, कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और संदीप शिरोले हैं. कंपनी श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. है. डिजिटल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप, प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल हैं. आभार राकेश सिंह (मारू) का है.