लाडो मद्धेशिया की भोजपुरी फ़िल्म “माँ का आँचल” को टीवी चैनल पर मिली हाईएस्ट टीआरपी, पहले भी फिल्मों को मिली है हाईएस्ट टीआरपी

 

“छठ मैया के आशीर्वाद और दर्शकों के प्यार की वजह से फ़िल्म “माँ का आँचल” भी टी आर पी में  नंबर 1 रही… सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद और टीम माँ का आँचल को हार्दिक बधाइयां थैंक्स टू  B4U मोशन पिक्चर्स, निलाभ तिवारी क्रियेशन्स, संदीप सिंह जी, अंजनी तिवारी जी, निलाभ तिवारी जी … समस्त टीम मेम्बर फ़िल्म ‘माँ का आँचल’…” यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है गायक से नायक बने लाडो मद्धेशिया ने। गौरतलब है कि सिंगर एक्टर लाडो मद्धेशिया एक ऐसे गायक व अभिनेता हैं, जो आजकल टीवी चैनल पर छाये हुए हैं। उनके सिंगिंग व शानदार अभिनय से सजी उनकी आये दिन कोई न कोई भोजपुरी फ़िल्म B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर प्रसारित होती रहती है और हाईएस्ट टीआरपी भी ले आती है। इसी कड़ी में लाडो मद्धेशिया की छठ पूजा पर आधारित छठ मइया के महिमा से परिपूर्ण भोजपुरी फ़िल्म ‘माँ का आँचल’ का टेलीकास्ट B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के साथ-साथ हाईएस्ट टीआरपी मिली है। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में लाडो मद्धेशिया, ऋचा दीक्षित, कनक यादव और शालू सिंह का शानदार अभनिय सराहनीय है। साथ ही प्रमुख भूमिका में अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, जे नीलम, महेश आचार्य, राकेश बाबू, वंदना दुबे, सत्य प्रकाश सिंह, राखी जायसवाल, दिवाकर श्रीवास्तव, राज कुमार गुप्ता, सन्नी शर्मा, आशीष यादव, चंद्रकांत, आशुतोष राय बाल कलाकार त्रिशा पांडेय, अक्षत गिरी, शगुन राय, महिमा तिवारी आदि हैं।
इसके पहले फ़िल्म ‘सइयां जादूगर’, ‘अटूट बंधन’ को भी हाईएस्ट टीआरपी मिल चुकी है।

गौरतलब है कि B4U मोशन पिक्चर्स, निलाभ तिवारी क्रियेशन्स बैनर के तले निर्मित की गई फ़िल्म “माँ का आँचल” के निर्माता संदीप सिंह, अंजनी तिवारी, निलाभ तिवारी हैं। निर्देशक संजीव बोहरपी हैं। छायांकन डी.के. शर्मा, नृत्य महेश आचार्य, आकाश शेट्टी, कांसेप्ट-संदीप सिंह, कथा-पटकथा-संवाद सत्येन्द्र सिंह, मुकेश अस्थाना, कला अंजनी तिवारी, संगीत अमन श्लोक, राहुल यादव, गीत प्यारेलाल यादव, मुकेश अस्थाना, यादव नीरज, अरविन्द निषाद का है। सह निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह(मोनू), मुख्य सहायक निर्देशक आलोक श्रीवास्तव, सहायक निर्देशक प्रदीप यादव, नवनीत गुप्ता हैं। B4U Team मारुदा शर्मा(E.P), नेहा उपाध्याय, विशाल यादव, संकलन & डी आई कलरिस्ट धरम सोनी, प्रोमो & ट्रेलर दिलीप प्रसाद, पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग, पार्श्व संगीत& मिक्सिंग प्रियांशू राज, कार्यकारी निर्माता भास्कर तिवारी, निर्माण व्यवस्थापक राकेश तिवारी, राजेश सेन हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *