पारम्परिक भक्ति गीतों का अपना एक अलग ही परिवार है – रीना रानी ।

नौ दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला शारदीय नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है । यह त्योहार अगले नौ दिनों तक मातारानी की अलग अलग स्वरूपों की पूजा आराधना में व्यतीत होगा । हर भक्त इसे अपने तरीके से पर्व को मनाता है । इसी बीच भोजपुरी फिल्मों व टीवी सीरियल में अपनी अभिनय कौशल से हर दिलों में खास जगह बना चुकी गायिका व अभिनेत्री रीना रानी एक पारम्परिक भजन निमिया की डाढ़ मईया का अपनी मधुर आवाज में वीडियो संस्करण लेकर आई हैं ।

उन्होंने अपने आवाज में इस पाम्परिक लोक भजन को गाया है और इसका वीडियो फ़ीट भी आज रिलीज़ किया गया है । रीना रानी इसके पहले बहुत सारे टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री बड़े बड़े काम कर चुकी हैं और इनका नाम टीवी और भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़े अदब से लिया जाता है । अब उन्होंने आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर अपने इस ट्रेडिशनल लोक भजन को लेकर आने का निर्णय लिया है । इस पारम्परिक गीत को संगीत दिया है दीपक ठाकुर ने , जबकि इस वीडियो के कोरोयोग्राफर व निर्देशक हैं कवीर सोनी, डीओपी हैं सिकन्दर शेख,गीत की एडिटिंग विवेक अनमोल ने किया है । इस गाने के वीडियो फीट में प्रेरणा सुषमा दिखाई दे रही हैं । यह पारम्परिक लोक भजन श्लोक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *