मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत दो अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंतिं के उपलक्ष में चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’

मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत व सुविख्यात पूज्यनीय सद्गुरु देव श्री सतपाल महाराज जी, प्रेरक मानव उत्थान सेवा समिति और मानव धर्म के प्रेणता, साथ ही देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में दो अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंतिं के उपलक्ष में चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत अग्रसेन पार्क, रामपुरबाग, बरेली में सफाई अभियान का कार्य और संत सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें आश्रम प्रभारी महात्मा श्री अंकिता बाई जी ने सभी उपस्थित देशवासियों को श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जागरूक किया है और कहा हमें अपने मन को स्वच्छ बनाने के साथ साथ अपने आस-पास और वातावरण को भी स्वच्छ बनाना चाहिए तभी हम सभी लोग सुखी और निरोग रह सकेंगे जिसमें महात्मा श्री चिंतामणि बाई जी, मानव सेवा दल के प्रांत संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश श्री दिनेश मिश्रा जी, जिला प्रधान बरेली श्री लक्ष्मी वर्मा जी, गणेश सिंह जी, रजनीश जी, लबी सिंह, रजनी, आयुष, तनु, तुलसी, कैलाश जी यूथ विंग, शिवा मीडिया प्रभारी और मानव सेवा दल के अन्य सदस्यों के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में अपना योगदान दिया l