अंकुश राजा और काजल राघवानी लेकर आए पारम्परिक छठ गीत “कांच ही बांस के बहँगिया”, काजल की मधुर आवाज व अंदाज़
आज धनतेरस है और फिर दीवाली, उसके बाद छठ का महापर्व, त्योहारों का सिलसिला जारी है। चारो तरफ खुशिया का माहौल बना हुआ है। छठ पर्व पर माता रानी का घाट दीपको की रोशनी से चमक उठता है। भक्त फल फूलो से गउरा सजा के माता के घाट पर जा रहे होते हैं। छठी मैया की पूजा में कोई भी कमी नहीं आने दी जाती है। अंकुश राजा और काजल राघवानी पारम्परिक छठ गीत “कांच ही बांस के बहँगिया” लेकर आए हैं जो खूब पसन्द किया जा रहा है। यह काजल राघवानी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। यह गाना अपने आप मे बहुत ही खास है क्योंकि अंकुश राजा के साथ इस गीत में सुर मिलाया है खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी ने, जी हां वह इस की सिंगर भी हैं और वीडियो में अंकुश राजा के साथ नजर भी आ रही हैं। क्या गाना बनाया गया है, तारीफ के काबिल। अंकुश राजा तो आवाज के धनी हैं ही काजल राघवानी की मधुर आवाज भी गीत को लाजवाब बना रही है।
अंकुश राजा ने इसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है “रिलीज हुआ काजल राघवानी ऑफिसियल से पारम्परिक छठ गीत VIDEO”कांच ही बॉस के बहँगीया” लिंक से एकबार जरूर देखें। जय छठी मईया।” अंकुश राजा और काजल राघवानी की मधुर आवाज में छठी माई का नया भोजपुरी गीत काँच ही बांस के बहंगिया एक अद्भुत प्रस्तुती है। यह एक भक्तिमय वीडियो ट्रैक है जिसे देखने वाले खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। पीले कुर्ते में अंकुश राजा काफी पारंपरिक ड्रेस में स्मार्ट दिख रहे हैं वहीं गुलाबी रंग की साड़ी और उसी से मैच करती चूड़ी में काजल राघवानी बेहद हसीन और क्यूट लग रही हैं। अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी इनकी केमिस्ट्री गाने मे ख़ूब वर्क कर रही है। फैन्स इस गाने को बेपनाह पसन्द कर रहे हैं। इस ट्रेडिशनल लिरिक्स को दीपक ठाकुर ने संगीत से सजाया है। वीडियो डायरेक्टर सुशान्त सिंह, कुमार चंदन हैं।