गोल्ड लोन क्षेत्र में नयी कम्पनी ऑरिगेन कन्सल्टेंट को ५ लाख डालर का निवेश मिला

ऑरिगेन कन्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड गोल्ड लोन टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में एक उभरता हुआ नाम है। यह नई कम्पनी कई प्रतिष्ठित कम्पनियों के लिए प्रमुख प्रतिद्वंदी बन कर स्थापित हो रही है। मात्र एक साल से भी कम पुरानी यह कम्पनी अब तक क़रीब ९००० ग्राहकों को रु ३५० करोड़ से अधिक के गोल्ड लोन दिलवा चुकी है और इस वित्तीय वर्ष  २०२१-२२ में रु ५०० करोड़ के लक्ष्य की तरफ़ तेज़ी से अग्रसर है।

कहना होगा कि गत फ़रवरी में स्थापित इस कम्पनी का एक साल से भी कम समय में गोल्ड लोन के बाज़ार में, जिसमें कई पुरानी और प्रतिष्ठित कम्पनियाँ का वर्चस्व है, इतना बड़ा हिस्सा ले लेना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। कम्पनी इस समय १५ से २०% माह दर माह की प्रगति पथ पर है। कम्पनी की इस सराहनीय प्रगति के चलते दो अमेरिकी निवेशकों ने मिल कर कम्पनी में ५ लाख डालर का निवेश किया है।

श्री विक्रम सिंह, डायरेक्टर ने बताया कि गोल्ड लोन बड़ी तेज़ी से परम्परागत सुनारों और साहूकारों से हट कर बैंकों और NBFCs की तरफ़ बढ़ रहा है और FINTECH कम्पनियाँ इसमें महत्वपूर्ण दायित्व अदा कर रही हैं। पिछले दो सालों में आई सोने की क़ीमतों में अभूतपूर्व उछाल ने इस ऋण को और बढ़ावा दिया है। ऑरिगेन का प्रदर्शन हमारी आशानुरुप ही रहा है। कम्पनी के विस्तार के लिए धन की ज़रूरत थी और हम अपने निवेशकों के अत्यंत आभारी हैं कि उन्होंने हमारी क्षमताओं पर विश्वास किया। हम अपने ९००० ग्राहकों के भी आभारी हैं जिन्होंने हमारी सेवाओं का लाभ लिया।

ऑरिगेन का एक प्रतिष्ठित एवं प्रगतिशील निजी क्षेत्र के बैंक से अनुबंध है। इसकी बदौलत हम अपने ग्राहकों को अत्यंत त्वरित एवं कम ब्याज दर पर ऋण दिलाने में सक्षम हैं। ऑरिगैन को कैलेंस कॉरपोरेशन के संस्थापकों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त है। कैलेंस कॉरपोरेशन अमेरिका की एक बहुआयामी बहुराष्ट्रीय कंपनी है,  जो सॉफ्टवेयर और प्रबंधित सेवाओं से लेकर संगठित रिटेल तक कई तरह की व्यापारिक गतिविधियों में लिप्त है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *