रितेश पांडे, शिल्पी राज का होली सांग जीजा के भाई हुआ रिलीज, मिले लाखों की व्यूज
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का इन दिनों जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो खूब धमाल मच जाता है और देखते ही देखते लाखों की तादाद में प्यार मिल जाता है। म्यूजिक कंपनी ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया नया होली वाला गाना जीजा के भाई रिलीज किया गया है। जिसे मधुर आवाज में गाया है रितेश पांडे ने और उनका साथ दी हैं पापुलर सिंगर शिल्पी राज ने। यह गाना जीजा साली के छेड़छाड़ और नोकझोंक से भरपूर होली के हुड़दंग से सराबोर है। होली के पहले ही होली वाला यह गाना खूब धूम मचा रहा है और इस गाने को कुछ ही घंटों में लाखों के मिल गए हैं। इस गाने में रितेश पांडे ने जबरदस्त परफारमेंस दिया है और उनके साथ एक्ट्रेस सनी सिंह ने भी अपनी अदा का जलवा बिखेरा है। यह गाना जितना सुनने में अच्छा लगता है, उतना ही देखने में भी मजा आता है।
ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन & वार्नर म्यूजिक प्रस्तुत होली सांग जीजा के भाई के सिंगर रितेश पांडे और शिल्पी राज ने। इस सांग के प्रोड्यूसर राजकुमार सिंह हैं। कलाकार रितेश पांडे और सनी सिंह हैं। गीतकार प्रकाश परदेशी के लिखे इस होली गीत को संगीतकार आर्या शर्मा में संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर लवकेश विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पांडे का है।