इम्पा में फिल्म निर्माताओं की मिलेगा फुल सपोर्ट : अभय सिन्हा

IMPPA ELECTION

इम्पा के आज यानी कि शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर निर्माता अभय सिन्हा की टीम ने जुहू के मिलेनियम क्लब में एक शानदार पार्टी आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने इम्पा के बारे कई बाते की हैं। हर तीन साल में इम्पा इलेक्शन आता है और इसमें फिल्म इंडस्ट्री के सभी फ़िल्म निर्माता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सभी निर्माताओं के हित की लड़ाई में फिल्म निर्माता अभय सिन्हा हमेशा आगे रहते हैं और निर्माताओं को सपोर्ट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस बार अभय सिन्हा ग्रुप चुनाव में अपना वर्चस्व कायम किये हुए है। फिल्म इंडस्ट्री के नाम चीन हस्ती टीपी अग्रवाल पिछले 15 साल से इम्पा में राज कर रहे हैं। इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसी के साथ फिल्म निर्माता अभय सिन्हा 15 साल से इंपा में हैं और 11 साल से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। इस बार अभय सिन्हा प्रेसिडेंट के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं। इस मौके पर निर्माता अभय सिन्हा ने कहा कि हम निर्माताओं से वादा करते हैं कि बाहर के प्रोड्यूसर के लिए गेस्ट हॉउस बनेगा। इम्पा की खोई हुई डिग्निटी अगले 6 महीने में वापस लाई जाएगी।एक हेल्पलाइन1नंबर शुरू किया जाएगा। गरीब प्रोड्यूसर के बच्चे को स्नातक की पढ़ाई स्पॉन्सर करेंगे। सभी निर्माताओं की राय ली जाएगी। ओल्ड एज होम प्रोड्यूसर के लिए बनेगा।

इम्पा चुनाव को लेकर अभय सिन्हा ने बताया कि हमारे फिल्म जगत के टीपी अग्रवाल 15 साल से इम्पा में राज कर रहे हैं और इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बल्कि अपने भरोसेमंद कैंडिडेट को सपोर्ट कर रहे हैं। हम इस बार प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव में उतरे हैं।
अभय सिन्हा ने आगे कहा कि पिछले कई वर्षों से इम्पा में हमारे मन के मुताबिक काम नहीं हुआ तो इस बार हमारा ग्रुप चुनाव लड़ रहा है। हमारे साथ भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, गुजरात सहित देश के सभी निर्माता प्रदेशों के निर्माता सपोर्ट में हैं। हम इम्पा में कई बदलाव लाना चाहते हैंजो पहले नहीं हुआ हैं। इस बार हम निर्माताओं के कई मुद्दों को इस चुनाव में साथ लेकर चल रहे हैं।

इस पार्टी में रवि किशन, पवन सिंह और रश्मि देसाई ने अभय सिन्हा की तारीफ की बल्कि उनको जितने की सभी निर्माताओं से अपील भी की। इस बार हमारे साथ अशोक पंडित, अतुल पटेल, बाबूभाई थिम्बा, भरत एन पटेल, घनश्याम तलाविया, हरसुखभाई पटेल,जगदीश बारिया, निशांत उज्ज्वल, प्रदीप सिंह, राजकुमार आर पांडेय, रत्नाकर कुमार, रोशन सिंह, टीनू वर्मा, विनोद बी गुप्ता, यूसुफ शेख, दर्शन बग्गा, कुकू कोहली, सुषमा शिरोमणि, सुनील बूबना, विजय पाटकर, मीनाक्षी सागर, संजीव सिंह (बॉबी) चुनाव लड़ रहे हैं। प्राइम कैटेगरी में 16 वोट है। ये सभी हमारे ग्रुप में हैं। सभी निर्माताओं से अनुरोध है कि 9 तारीख को वे वोटिंग में जरूर आये है। 9 तारीख को अपना कीमती समय निकालकर अपना बहुमूल्य वोट हमें देकर इस चुनाव में विजयी बनाएं। हम सभी फिल्म निर्माताओं के हक में ज्यादा से ज्यादा काम करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *