अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा की फिल्मी शादी का विवाह गीत ‘काँची रे पिरितिया के’ हुआ रिलीज

भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ‘अक्षरा’ का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ तब से ही  एक्ट्रेस अक्षरा सिंह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके नाम पर बनी यह फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में इस फिल्म का एक और प्यारा विवाह गीत ‘काँची रे पिरितिया के’ ऑडियंस के बीच आया है। इसमें भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह और एक्टर अंशुमान मिश्रा की शादी का फिल्मांकन किया गया है। विवाह के समय बारात दरवाजे पर आने से लेकर बिदाई तक महिलाएं विवाह गीत गाती हैं जोकि बहुत ही मार्मिक और भावनात्मक होते हैं। इसी बीच कन्या पक्ष की ओर से महिलाएं तरह तरह की लगनी जोड़कर वर पक्ष को सुनाने के लिए मस्ती मजाक से भरे गीत भी गाती हैं। इन्ही सब सिचुएशन को लेकर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर विवाह गीत ‘काँची रे पिरितिया के’ रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में अक्षरा सिंह और अंशुमान मिश्रा की शादी होते हुए दिखाया गया है। इस गाने में विवाह के सभी रस्में भी पिक्चराइजेशन की गई हैं। गाने का बोल जहाँ बहुत ही मिठास भरा है वहीं इसका फिल्मांकन बिग लेबल पर किया गया है। इस गाने मधुर आवाज पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इसके गीतकार प्यारेलाल यादव कवि और संगीतकार ओम झा हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड चैनल और सबरंग फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म ‘अक्षरा’ के प्रोड्यूसर कुलदीप श्रीवास्तव, रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ अंशुमान मिश्रा, धानी गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, विनीत विशाल, जे.नीलम, मटरू, बीना पांडेय, शुभकिशन शुक्ला, प्रतिभा साहू, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, सीपी भट्ट, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, संजू सोलंकी, रिंकी शुक्ला, आर.नरेंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, कानू मुखर्जी, सोनू सनम माही, कन्हिया एस.विश्वकर्मा, सौरव चौधरी, सनाया गुप्ता, रितिका सिंह, पप्पू खान, एचआरपी बाबू, चंचल त्रिपाठी और सतीश यादव प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, सभा वर्मा, फनिदर राव व राकेश निराला हैं। छायाकार जगविंदर सिंह हुंदल (जग्गी पाजी), क्रिएटिव डायरेक्टर कन्हैया एस.विश्वकर्मा और वीएफएक्स फरहान जादा हैं। ईपी राजेश सिरसात व अखिलेश राय हैं। स्पेशल थैंक्स महेश उपाध्याय, कला राम बाबू ठाकुर, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और एक्शन प्रदीप खड़का का है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *