खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मस्तीभरा फुल वीडियो सांग ‘मछरिया’ रिलीज
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हर गाना मिनटों में लाखों व्यूज पा लेता है। ऐसा ही करिश्मा उनके लेटेस्ट सांग के साथ भी हुआ है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। दरअसल खेसारी लाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ का सबसे ज़्यादा बवाल मचाने वाला वीडियो सांग मछरिया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस धमाल वीडियो सांग में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्ट्री देखने लायक है।खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पर भव्य ढंग से फिल्माया गया फुल टू धमाल गाना ‘मछरिया’ खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।
गाने में दोनों स्टार्स का लुक और ड्रेस काफी शानदार है। खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में भोजपुरी की हॉट एंड सेक्सी अदाकारा काजल राघवानी झूमने पर मजबूर कर देने वाला डांस करते हुए नजर आ रही हैं। गाने में खेसारी लाल कहते हैं “मकई के रोटिया पर आजा बनके मछरिया हो”। काजल राघवानी का ड्रेस इस गाने में ऐसा है कि वह मछली के जैसी नजर आ रही हैं। इसीलिए खेसारी लाल यादव उन्हें मछरिया कह रहे हैं।
इस गाने को गाया है खेसारीलाल यादव और खुशबू तिवारी केटी ने। प्यारे लाल यादव के लिखे गीत को ओम झा ने संगीत से सजाया है। इस गाने में काजल राघवानी बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं जबकि ख़ेसारी लाल यादव अपने डांस स्टाइल से सबको क्रेजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से ही फिल्म ‘बाप जी’ का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसमें बाप बेटे के रिश्ते की अनोखी कहानी बयां की गई है. बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाइगर हैं। उनकी केमिस्ट्री पूरी तरह एंटरटेनिंग है।
बता दें कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं। फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई और लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, एक्शन मास्टर एस मलेश, डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। कार्यकारी निर्माता संतोष वर्मा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।