दीपक दिलदार का देवी गीत “माटी के मुरतिया में सुरतिया गढ़ला कोहरु” हुआ रिलीज
इस नवरात्र में भोजपुरी के फेमस सिंगर दीपक दिलदार एक खूबसूरत देवी गीत “माटी के मुरतिया में सुरतिया गढ़ला कोहरु” अपनी मधुर आवाज में लेकर आए हैं। यह गीत पॉपुलर म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो बेहद पॉपुलर हो रहा है। आपको बता दे कि यह देवी गीत पॉपुलर म्यूज़िक की पहली प्रस्तुति है।
दुर्गा पूजा और नवरात्रि के अवसर पर दीपक दिलदार अपने फैन्स के लिए यह शानदार गीत लेकर आए है। इसमे दीपक दिलदार के अपोज़िट जिस हीरोइन ने काम किया है वो भी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं।
दीपक दिलदार की आवाज में यह धमाल वीडियो सांग बेहतरीन तरीके से और काफी भव्य रूप से ढेर सारे डांसर्स के साथ फ़िल्माया गया है। इस गाने में दीपक दिलदार और उनकी ऎक्ट्रेस के बीच गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसमें दीपक दिलदार भक्तिमय भाव में दिख रहे है। इस गाने के गीतकार अखिलेश वीरबल, संगीतकार आर्या शर्मा हैं। निर्माता शैलेन्द्र नागपाल हैं।