जल संरक्षण है जरूरी-अंजू पाण्डेय
आज बेटियां फाउंडेशन ने विश्व जल दिवस पर जल बचाने की शपथ ली और जल व प्रकृति का समन्वय नामक पुस्तक द्वारा जल का महत्व बताया जल हमारे जीवन के लिए ही नहीं हर उस कृति के लिए जरूरी है जो सांस लेती है मनुष्य जीव जंतु प्रकृति पेड़ पौधे सब को जल की आवश्यकता है पर्यावरण जलवायु में बदलाव को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल का स्तर बहुत कम होता जा रहा है पीने योग्य पानी बहुत कम मिल रहा है हमें जल की बर्बादी को रोकना होगा ताकि जल का संरक्षण किया जा सके इस दिन को मनाने का उद्देश्य भी यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो और जल को बचाए ताकि हमारा कल सुरक्षित रहे। जल नहीं तो नदियां तालाब झरने नहीं जिस पर जीव जंतु अपना जीवन बचाने के लिए निर्भर करते हैं अध्यक्ष अंजू पांडे ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि बढ़ती आबादी के कारण जल का उपयोग अधिक मात्रा में हो रहा है जिस पर यदि हमें जल को बर्बाद किया तो जनमानस संकट में आ जाएगा हमें बच्चों को अभी से जल संरक्षण के तरीके बताने हैं ताकि हमारा कल सुरक्षित हो इस अवसर पर मंजू गुप्ता ने सभी को शपथ दिलाई कि जल को बचाने में हम जनता का सहयोग लेंगे और हर घर को जागरूक करेंगे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता तिवारी अर्चना गुप्ता शमा चौहान शिव कुमारी गुप्ता सुधा अरोड़ा लक्ष्मी बिंदल कुसुम मित्तल अमिता अरोड़ा आदि का सहयोग रहा