मानव उत्थान सेवा समिति गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में सत्संग, शीतल प्याऊ व भंडारे का आयोजन किया
सदगुरुदेव श्री महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति शाखा बरेली की तहसील बहेड़ी, ग्राम चराई डांडी में पूज्यनीय महात्मा अंकिता बाई जी पूज्यनीय महात्मा प्रभु भक्तानंद जी के दिशा निर्देशन में सत्संग, शीतल प्याऊ व भंडारे का आयोजन गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में श्री नरेंद्र सिंह जी के यहां किया गया। स्थानीय प्रेमी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही महात्मा बाइगणों के आशीर्वचनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ।