कल्याणजी जाना द्वारा आयोजित Qaseem Haider Qaseem को मिला Dpiaf- Covid-19 Yoddha Award

कल्याणजी जाना द्वारा आयोजित Qaseem Haider Qaseem को मिला Dpiaf- Covid-19 Yoddha Award
हाल ही में डपीएफ द्वारा आयोजित कल्याणजी जाना ने बेस्ट एक्टर अवार्ड से क़सिम हैदर क़सिम को सम्मानित किया जिसके वो हक़दार थे आपको बता दें के ग़रीबों की सेवा में हमेशा तत्पर कल्याणजी जाना ग़रीबों के एक्टर से मुंबई में मशहूर हैं बचपन में कोलकाता से आकर मुंबई में फूल बेचते थे इसी बिच उनकी मुलाक़ात कुछ अच्छे सम्मानित लोगों से हुई देखते ही देखते उन्होंने कई फिल्मों में काम करके नाम कमाया और अब वो साल में ६ से ज़यादा अवार्ड करते हैं जिनमें उनका दादा साहेब फाल्के अवार्ड सबसे मशहूर है
कल्याणजी जाना द्वारा सम्मानित किये गए क़सिम हैदर क़सिम खुद से एक सम्मानित व्यक्ति हैं उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शरुआत सीरियल से किया था बाद में उन्होंने कई शार्ट फिल्मों में काम किया और कमर्शियल सांग बनाये आने वाले दिनों में वो कई अच्छी फिल्मों में भी नज़र आएंगे हाल ही मैं उनका एक सांग जो ट्रांसजेंडर के साथ किया था बहुत चर्चे में रहा अभी उनका एक सांग मराठी टीवी ऑटिस्ट श्रेया कुलकर्णी के साथ आने वाला है जिसका पोस्टर शूट हो चूका है
क़ासिम हैदर क़ासिम ने अवार्ड लेते हुए कल्याणजी जाना का शुक्रिया अदा किया कल्याणजी जाना जो इस सम्मान के हक़दार हैं उन्हीं को उनकी फिल्ड के हिसाब से वो अवार्ड देते हैं