महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन
आज बेटियां फाउंडेशन ने ज्योतिबा फुले महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती को अंबेडकर शिक्षा सदन गढ़ रोड मेरठ पर मनाया। अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने सभी बच्चों को ज्योतिबा फूले महान व्यक्ति के बारे में बताया गया जिन्हें महात्मा की उपाधि भी मिली थी यही पहले सुधारक समाज सुधारक है जिन्होंने सत्यशोधक समाज नामक एक संस्था की स्थापना की महात्मा फुले जी का पूरा जीवन सामाजिक कार्य में बीता|
मजदूरों के अधिकार के लिए, महिलाओं के उत्थान के लिए, लड़कियों को शिक्षित करने के लिए, बाल विवाह रोकने के लिए अनेक कार्य किए उन्होंने पहला बालिका विद्यालय खोला जिससे बालिकाओं की पढ़ाई बिना बाधा के चलती रहे जिसमे उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले सहयोग करती थी । सभी बच्चो ने ध्यान से महान व्यक्ति के बारे में जाना इस आयोजन को सफल बनाने में बच्चो के साथ सुषमा, दिया, इस्मिता, निर्मला आदि का सहयोग रहा