दिनेशलाल यादव निरहुआ, c की फ़िल्म “आर्मी” का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिख देशभक्ति का जज्बा

सांसद व भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ इन दिनों फिल्मों की शूटिंग के साथ साथ आजमगढ़ की जनता की समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी भोजपुरी फिल्म आर्मी का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें निरहुआ आर्मी के किरदार नजर आ रहे हैं और उनमें देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ दिख रहा है। फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत फाइट करते हुए निरहुआ के डायलॉग से होती है, वे देशभक्त आर्मी के तौर पर बोलते हैं कि “देश के लोगों की खुशी के लिए, जो अपनी खुशी त्यागी दे, ऐसा दम एक आर्मी मैन ही रखता है। तुम्हारे जैसे बुजदिल को क्या पता, एक आर्मी मैन का होना क्या होता है।।” इस फ़िल्म में निरहुआ की नायिका बबली गर्ल ऋतु सिंह हैं, जो उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फ़िल्म के एक गाने में बॉलीवुड व भोजपुरी एक्ट्रेस रूपा मिश्रा बंजारन लुक में निरहुआ संग जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं।
इस फ़िल्म के ट्रेलर में यह जताया गया है कि एक आर्मी मैन देश की रक्षा बॉर्डर पर तैनात रहने के अलावा भी वह जब भी, जहां भी होता है, वहीं देश और समाज की रक्षा दिन-रात करता है। देश को खोखला करते भ्रटाचारियों से लेकर देश के दुश्मनों तक को सबक सिखाने वाले सच्चे देशभक्त आर्मी मैन की कहानी पर आधारित है यह भोजपुरी फ़िल्म है आर्मी। इसके ट्रेलर की खूब सराहना की जा रही है। यह ट्रेलर ईगल होम एन्टरटेनमेंट्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

ईगल होम एन्टरटेनमेंट प्रस्तुत मुरली लालवानी कृत इस फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जबकि लेखक मुरली लालवानी हैं। निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह ने पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम किया है। उनकी तिकड़ी कमाल रंग लाई है। इस फ़िल्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविन्द तिवारी, यादव राज व प्रकाश बारूद हैं। छायांकन मनोज कुमार, संकलन कृष्णा मुरारी यादव, मारधाड़ प्रदीप खडका, नृत्य संजय कोर्बे व प्रसुन यादव, प्रोमो दीपक जउल, कला प्रहलाद कांदू, कस्टयूम विद्या मौर्या, डीआई कृष्णा,  वीएफएक्स प्रदीप राजभर, पोस्ट पोडक्शन प्रियंका विडियो, ध्वनि मुद्रण प्रभात सिंह, कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू), सह निर्देशन कुंदन सिंह, स्टिल्स कुबेर ने किया है। फिल्म पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ, ऋतु सिंह, विजय लाल यादव, संतोष यादव पहलवान, अमोल चौघुले, मेहमान कलाकार रूपा मिश्रा हैं। अन्य प्रमुख कलाकार देवेश यादव, रमजान खान, रितेश कुमार, अमित सराफ, अफसर खान, राजीव सिंह भारत, ओ पी वर्मा, अनुराधा सक्सेना, उजाला गुप्ता, बेबी माही मिश्रा, आदित्य शुक्ला, विशाल पांडेय, लकी पाटिल, लवली रंधावा, डॉक्टर इरफान, राज अली, के के बाजपई, विजय सिंह पटेल, प्रदीप खड़का, संटू पासवान, पंकज शुक्ला, नीरज शर्मा, कुमार गौतम, महेश कुमार चाँदीवाला, मुकेश गुप्ता, बबलू शेरावत आदि हैं।

दिनेशलाल यादव निरहुआ ने बताया कि फिल्म ‘आर्मी’ में मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म तमाम जवानों को समर्पित है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग हिन्दुस्तान के सच्चे देशभक्त बनें। भारत की अखंडता को बनाए रखें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन कर दुनिया के सामने आएगा। ऋतु सिंह ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के संबंध में कहती हैं, ‘मैं इस फिल्म में दिनेश लाल यादव की पत्नी का रोल कर रही हूँ, जो बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है। फिल्म के लेखक निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक्शन से भरपूर एक शानदार फिल्म है, जो देशभक्ति के जज्बे से भरी है। फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आर्मी अपने आप में एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें जन-जन में देश भक्ति जागृत करने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *