12 मई वाराणसी ग्रैंड ऑडिशन फैशन शो मिसेज मिस्टर एंड मिस यू पी का होगा आगाज
WSC जलवा द्वारा आयोजित मिसेज, मिस्टर, एंड मिस यू पी फैशन शो का आयोजन वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम wsc ओसम क्लब द्वारा कराया जा रहा है इस प्रतियोगिता का उद्देश्य घरेलू महिलाओं को आगे बढ़ाते हुए युवा ओर युवतियों की प्रतिभा को फैशन शो माध्यम से निखारा जाएगा साथ ही फैशन फील्ड में कैरियर बनाने वाले बच्चों को स्टेज दिया जायेगा साथ ही काशी की कलाकारी बुनकरों द्वारा बनाए हुए बनारसी साड़ी और ड्रेस को पहना कर काशी की बुनकरों के कला कृति को दर्शाया जाएगा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी जो की हमेशा महिलाओ और युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है|
और उनके प्रतिभा को निखरते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करती रहती है उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी wsc जलवा की तरफ से फैशन शो कराया जा रहा है जिसका प्रथम स्टेप ऑडिशन 12 मई को मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा प्रथम तल *टाइम आउट कैफे एंड डिनर में 10 से 2 बजे तक ऑडिशन लिया जाएगा जिसमें 15 वर्ष से लेकर 50 + इच्छुक महिलाएं ,युवक युवती भागीदारी ले सकेंगे ये शो उत्तरप्रदेश लेबल का कराया जायेगा तो किसी भी सिटी से सभी प्रतिभागी लड़के लड़किया फैशन शो में आकर अपना नाम रोशन कर कई टाइटल अवार्ड साथ ही मिसेज मिस्टर और मिस यू पी का खिताब जीत सकते है|
फैशन शो का रजिस्ट्रेशन 9651898487 एवं 8707202857 पर कॉल कर करा सकते है साथ ही फैशन शो से संबंधित जानकारी भी ले सकते सोनी जायसवाल जी सभी बच्चों को ओर महिलाओ को उनके सपनो की उड़ान भरने का मौका दे रही है और सभी घरेलू और वर्किंग महिलाए सभी लड़के लड़किया आकर ज्यादा से ज्यादा युवा आकार अपना रजिस्ट्रेशन कराया और जलवा फैशन शो का हिस्सा बनेl