रमेश भण्डारी की एफएमडी हरियाणवी पर मीठी बोली का जलवा .!
किसी की ख़ूबसुरती का वर्णन करना हो और वो भी हरियाणवी में तो सबसे पहले उसकी मीठी बोली कि ही तारीफ होती है । हरियाणवी भाषा मे रूप सौंदर्य का वर्णन भी यदि मीठी बोली से हो तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है । इसी तर्ज पर हरियाणवी सॉन्ग मीठी बोली लेकर आये हैं कम्पोजर सिंगर तरूण पांचाल । इनकी आवाज़ ने इस मीठी बोली को और अधिक प्यारा बना दिया है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को रिझाने के हरसंभव प्रयास करता है और उसकी मीठी बोली सङ्ग अपने दिल की बातों को बड़ी ही सहजता से कह ले जाता है । इस हरियाणवी सॉन्ग के शुरुआत में ही प्रेमी अपनी प्रेमिका से चाय बनाने को कहता है जिसपर प्रेमिका नाराज़ होकर कुछ कहती है फिर प्रेमी उसको रिझाने में लग जाता है और फिर वो उसकी तारीफ में तेरे गोरे गोरे गाल और तेरे नैन नशीले से जैसी पंक्तियों से अपनी प्रेमिका को आकर्षित करने लगता है । थोड़ी सी नोकझोंक और फिर प्यार की चाशनी में सराबोर इस गाने की हर एक लाइन बेहद मनमोहक और आकर्षक बन पड़ी है । निर्माता रमेश भण्डारी इनदिनों ऐसी ही बेहद रोमांटिक प्रोजेक्ट्स को लेकर आ रहे हैं जिनसे लोग स्वस्थ मनोरंजन का लाभ उठा सकें । इस मीठी बोली के बोल लिखे हैं मेहर रिस्की ने जिसके निर्देशक हैं नसीब, इसके वीडियो फ़ीट में योगी और आकांक्षा ने बेहद शानदार तरीके से गाने की हर पंक्ति के अनुसार ही परफॉर्म किया है । इस प्यारे हरियाणवी रोमांटिक सॉन्ग को आप एफएमडी हरियाणवी के यूट्यूब चैनल पर देख सुन सकते हैं ।