अवधेश मिश्रा और नीलम गिरी की फिल्म ‘बाबुल’ का 14 जनवरी को वर्ल्ड प्रीमीयर टीवी चैनल पर

भोजपुरी फिल्मों के विख्यात प्रोड्यूसर और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित तथा अभिनेता निर्देशक अवधेश मिश्रा और नीलम गिरी की लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म का जहां पटना, वाराणसी और मुंबई में ग्रैंड प्रीमियर होने के बाद अब 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन शाम 6 बजे भोजपुरी फिल्म बाबुल का वर्ल्ड प्रीमियर जी बाईस्कोप टीवी चैनल पर होने वाला है।

जी हाँ! फिल्म ‘बाबुल’ बाप बेटी के जज़्बाती रिश्ते के साथ ही बेटी को सशक्त बनाने के सपने को लेकर जीने वाले एक ऐसे गरीब किसान पिता के स्ट्रगल की स्टोरी है, जो अपनी बेटियों की बेहतर जिंदगी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं। मार्मिक कहानी वाली फ़िल्म बाबुल – मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर ज़ी बाइस्कोप की ओर से एक बेहतरीन सामाजिक मूवी का अनमोल सौगात देखना न भूलिए 14 जनवरी शाम 6 बजे सिर्फ ज़ी बाइस्कोप टीवी चैनल पर।

DEN झारखंड- चैनल नंबर 839, टाटा स्काई चैनल नंबर 1120, एयरटेल डिजिटल टीवी पर चैनल नंबर- 663, डीडी फ्री डिश पर चैनल नंबर 31, D2H LCN-2073 , सिटी केबल पर चैनल नंबर 214, डिश टीवी पर चैनल नंबर 1555, दर्श डिजिटल पर चैनल नंबर 189, डिजिटल केबल पर मुम्बई- चैनल नंबर 601, दिल्ली- चैनल नंबर 631, कर्नाटक- चैनल नंबर 601, अहमदाबाद- चैनल नंबर 630, सूरत- चैनल नंबर 646 पर ज़ी बाइस्कोप टीवी चैनल पर देख सकते हैं। अभी डाउनलोड करीं #ZEE5 एप्प- https://bit.ly/3an7O9d
करीं #ZEE5 एप्प- https://bit.ly/3an7O9d
#ZeeBiskope

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बाबुल’ का ग्रैंड प्रीमियर हाल ही में मुम्बई के अंधेरी में स्थित फन रिपब्लिक सिनेमा, सिनेपोलिस में हुआ तो यहां निर्माता रत्‍नाकर कुमार, अभिनेत्री नीलम गिरी, अभिनेता देव सिंह, संतोष पहलवान सहित फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुत सी दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहे।

आपको बता दें कि मुम्बई से पहले वाराणसी के आनंद मंदिर में और पटना के सिने पोलिस में भी इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर हो चुका है। फिल्‍म बाबुल के प्रीमियर में फ़िल्म बाबुल देखने वाले सभी लोगों को फ़िल्म काफी पसन्द आई और लोगों ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा में ऐसी पारिवारिक फ़िल्म वर्षों बाद बनी है जिसके लिए निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक अवधेश मिश्रा की सभी ने तारीफ की।

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, शशि रंजन, अनिता रावत, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *