जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन कम्बल एवं ऊनी वस्त्र वितरण आज से प्रारंभ
संस्था द्वारा 2 से 9 जनवरी तक इस अभियान को पूरे बनारस और आस पास के छेत्र में चलाया जा रहा है, बाबा काल भैरव मन्दिर के पास जरूरत मंद जनो को व कुष्ठाश्रम, संकटमोचन मन्दिर के पास वितरण से आज यह अभियान प्रारम्भ हुआ, 1000 कम्बल वितरण 9 जनवरी तक जरूरत मंद जनो तक पहुँचाया जाना है, सचिन पारिख, संगीता खुराना, रमेश सेठ, किरन गुप्ता, हरे कृष्ण कक्कड़, कंचन भटाचार्या, महेश चौधरी, राहिल खटवानी के संयोजकत्व में इस नेक कार्य का संचालन हो रहा है । प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष समस्त सहयोगियों का संस्थापक संजीव अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया, अरविन्द जैन, राकेश कोछड़, ने स्वागत किया। डॉ ऋतु गर्ग, नीरज शर्मा, डॉ संजय गर्ग, संदीप मुखर्जी, पंकज जयसवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, विनीता शर्मा, ज्योती जैन, अमीत सोनी, प्रेम केशरी, अशुतोष गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे. जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन